जलकर खाक हुई हरियाणा रोडवेज की बस, ड्राइवर की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

Edited By Manisha rana, Updated: 16 Aug, 2023 02:58 PM

fire in moving bus haryana roadways

गुरुग्राम से आ रही हरियाणा रोडवेज की सीएनजी बस में अचानक उस समय धुआं उठने लगा, जब बस सैनिक कॉलोनी के गेट नंबर-1 के पास पहुंची। ड्राइवर ने सूझबूझ के चलते बस को ब्रेक लगा दी और उसमें बैठी सवारियां उतरकर इधर-उधर भागने लगी।

फरीदाबाद (अनिल राठी) : गुरुग्राम से आ रही हरियाणा रोडवेज की सीएनजी बस में अचानक उस समय धुआं उठने लगा, जब बस सैनिक कॉलोनी के गेट नंबर-1 के पास पहुंची। ड्राइवर ने सूझबूझ के चलते बस को ब्रेक लगा दी और उसमें बैठी सवारियां उतरकर इधर-उधर भागने लगी। देखते ही देखते बस से आग की लपटें उठने लगी और पूरी बस धू-धू करके जलने लगी। गनीमत यह रही कि इस हादसे में कोई भी सवारी हताहत नहीं हुई। 

PunjabKesari

जलकर खाक हुई बस 

घटना के चशमदीद टैक्सी चालक राशिद ने बताया कि यह बस गुरुग्राम से फरीदाबाद की ओर आ रही थी, जिसमें पहले सभी ने धुआं उठते देखा और सवारियां उतरकर इधर-उधर भागने लगी। फिर देखते-देखते बस आग की लपटों में घिर गई। आनन-फानन में पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी। मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक बस जलकर खाक हो चुकी थी। इस हादसे के चलते इलाके में भारी और लंबा जाम लग गया। 

बस चालक मोनू ने बताया कि चलती हुई बस से अचानक धुंआ निकालने लगा तो उसने तुरंत बस रोक दी। उस समय बस में सिर्फ दस सवारियां थी जो समय रहते बस से बाहर आ गई। 


PunjabKesari

वहीं ट्रैफिक पुलिस के सब इंस्पेक्टर कुलबीर सिंह ने बताया कि सूचना मिलने पर वह मौके पर पहुंच गए थे और दमकल की गाड़ियां भी आ गई थी। उनके अनुसार इस हादसे में किसी की जानमाल की हानि नहीं हुई है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!