Edited By Ajay Kumar Sharma, Updated: 04 Feb, 2023 07:22 PM

हरियाणा आर्म्ड फोर्स में एएसआई के पद पर चंडीगढ़ में तैनात अंतर्राष्ट्रीय पहलवान के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है।
रोहतक: हरियाणा आर्म्ड फोर्स में एएसआई के पद पर चंडीगढ़ में तैनात अंतर्राष्ट्रीय पहलवान के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है। उसके पर साथियों संग मिलकर हुडदंग करने का आरोप लगा है। वहीं अंतर्राष्ट्रीय बॉक्सर अमित पंघाल ने भी ट्वीट करके इस मामले में एफआईआर दर्ज होने पर पुलिस का धन्यवाद किया है।
बता दें कि अंतर्राष्ट्रीय पहलवान व हरियाणा पुलिस में एएसआई ऋषि पहलवान सन सिटी में रहते है। वह यहां आता है तो साथियों को साथ शोर-गुल करता है,जिससे आस-पास को लोगों को काफी परेशानी होती है। इसकी शिकायत अंतर्राष्ट्रीय बॉक्सर अमित पंघाल के चाचा व हरियाणा बॉक्सिंग संघ के प्रवक्ता एवं प्रेरक राज नारायण पंघाल सहित अन्य लोगों ने पुलिस को शिकायत दी थी। शिकायत में बताया कि वह अपने साथियों को साथ मिलकर फ्लैट में अश्लील गाने बजाता रहता है, जिससे पढ़ने वाले बच्चों को काफी परेशानी होती है। लोगों ने बताया कि वह करीब दो साल से ऐसा कर रहा है। उसके कारनामों की वजह से यहां के निवासी मजबूरन फ्लैट छोड़ने पर मजबूर है। इसलिए उन्होंने इस मामले को लेकर एसपी से मांग की। जिसके बाद मामला दर्ज किया गया है। वहीं जांच अधिकारी दर्शन लाल का कहना है कि मामले की गहनता से जा रही है। जिसके बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)