Edited By Gourav Chouhan, Updated: 28 Feb, 2023 07:34 PM

जिले में पानीपत विजलेंस ने एक बड़ी कार्रवाई की है। दरअसल कुंडली थाना में तैनात सब इंस्पेक्टर सुरेंद्र कुमार एक व्यक्ति से रिश्वत के तौर पर 1 लाख रुपए देने का दबाव बना रहा था...
सोनीपत (कपिल सांडिल्य) : जिले में पानीपत विजलेंस ने एक बड़ी कार्रवाई की है। दरअसल कुंडली थाना में तैनात सब इंस्पेक्टर सुरेंद्र कुमार एक व्यक्ति से रिश्वत के तौर पर 1 लाख रुपए देने का दबाव बना रहा था। इसी दौरान वहां विजिलेंस की टीम पहुंच गई। हालांकि इंस्पेक्टर सुरेंद्र कुमार सुभाष स्टेडियम के पास से टीम को चकमा देकर फरार हो गया। इंस्पेक्टर ने पीड़ित पक्ष को झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर 1 लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी। फिलहाल विजलेंस ने रोहतक में भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज करवा दी है। हरियाणा विजलेंस रोहतक रेंज मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)