मतदान के दौरान सरकारी काम में बाधा डालना कांग्रेस नेता को पड़ा भारी, मामला हुआ दर्ज

Edited By Gourav Chouhan, Updated: 30 Oct, 2022 10:26 PM

fir against 7 including congress leader and his wife in yamunanagar

आरोप है कि तीनों ने अपने समर्थकों के साथ मिलकर इलेक्शन की ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मी के साथ अभद्र व्यवहार किया और उन्हें धमकाया भी है।

यमुनानगर(सुमित): पंचायत चुनाव के पहले चरण में जिला परिषद और ब्लॉक समितियों के लिए हुए मतदान में ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी के साथ अभद्र व्यवहार करने पर कांग्रेस नेता बृजपाल छप्पर, उनकी पत्नी पिंकी छप्पर व बेटे समेत 7 लोगों पर थाना छप्पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। आरोप है कि तीनों ने अपने समर्थकों के साथ मिलकर इलेक्शन की ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मी के साथ अभद्र व्यवहार किया और उन्हें धमकाया भी है। वही कांग्रेस नेता बृजपाल ने पुलिसकर्मी को धमकाने के आरोपों को निराधार बताया है।

 

छप्पर के बूथ नंबर 50 पर तैनात पुलिसकर्मी ने दी शिकायत

 

जानकारी के अनुसार छप्पर के बूथ नंबर 50 पर ड्यूटी कर रहे सिपाही जसपाल सिंह ने शिकायत देकर बताया कि कांग्रेस नेता बृजपाल छप्पर व पिंकी छप्पर अपने समर्थकों के साथ बूथ पर पहुंची थी। इस पर बूथ के प्रजाइडिंग ऑफिसर बाहर आए और इसे कहा कि वहां बेवजह खड़े लोगों को बाहर भेज दो। उनके आदेशानुसार वह भीड़ को कम करने के ‌लिए लोगों को बाहर जाने के लिए कहने लगा। इस पर बृजपाल छप्पर के समर्थक वहां से जाने से इंकार करने लगे। तभी बृजपाल व उसकी पत्नी पिंकी ने उसे धमकाना शुरू कर दिया। इतने में ही उनका बेटा भी वहां आ गया। उन्होंने सरकारी काम में बाधा डालने के साथ ही उसे धमकी भी दी है।

 

कांग्रेस नेता ने आरोपों को बताया निराधार

 

थाना छप्पर एसएचओ जसबीर सिंह ने बताया क‌ि बृजपाल छप्पर, उनकी पत्नी पिंकी छप्पर व बेटे के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि सिपाही की शिकायत के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!