कॉलेज प्रशासन की दादागिरी ! अचानक बढ़ाई फीस, चेयरमैन समेत 3 पर मामला दर्ज

Edited By Manisha rana, Updated: 04 Feb, 2024 03:10 PM

fir against 3 including veterinary college chairman in rohtak

याणा में छात्रों से छेड़छाड़ के मामले बढ़ते जा रहे हैं। मामले इस हद तक बढ़ चुके हैं कि संसद में भी इन्हीं की गूंज सुनाई दी। वहीं अब रोहतक में एक वेटरनरी कॉलेज के चेयरमैन और मैनेजमेंट के सदस्यों समेत कैंपस के तीन लोगों पर छात्र-छात्राओं ने...

रोहतक: हरियाणा में छात्रों से छेड़छाड़ के मामले बढ़ते जा रहे हैं। मामले इस हद तक बढ़ चुके हैं कि संसद में भी इन्हीं की गूंज सुनाई दी। वहीं अब रोहतक में एक वेटरनरी कॉलेज के चेयरमैन और मैनेजमेंट के सदस्यों समेत कैंपस के तीन लोगों पर छात्र-छात्राओं ने दुर्व्यवहार और प्रताड़ना के आरोप लगाए हैं। बताया जा रहा है कि विवाद फीस बढ़ोतरी को लेकर है। कॉलेज के करीब 80 छात्र-छात्राओं ने जींद के सिविल लाइन थाना में इसे लेकर शिकायत दी है। जींद पुलिस ने जीरो FIR दर्ज कर रोहतक पुलिस को भेज दी। छात्राओं ने चेयरमैन पर धमक देने और जान से मरवाने के भी आरोप लगाए हैं। 

फीस दिए बिना पास आउट नहीं होंगे छात्र

बता दें कि विवाद रोहतक के बहुअकबरपुर गांव में बने वेटरनरी कॉलेज में हुआ है। जहां सोनीपत और जींद के 80 से ज्यादा छात्र-छात्राओं ने जींद पुलिस को शिकायत दी है। उन्होंने पुलिस को बताया कि कॉलेज में उनका अंतिम सेशन चल रहा है। स्टूडेंट्स का कहना है कि कॉलेज के चेयरमैन ने अचानक फीस बढ़ा दी और साढ़े 7 लाख रुपए फीस बढ़ाकर मांगनी शुरू कर दी, जबकि प्रोसपेक्टस में फीस ढाई लाख रुपए ही है। उन्होंने बताया कि चेयरमैन ने कहा है कि साढ़े 7 लाख फीस दिए बिना छात्रों को पास आउट नहीं किया जाएगा। उनके अटेंडेंस रजिस्टर भी छिपा दिए गए हैं।

छात्राओं के साथ गलत बर्ताव

जानकारी के मुताबिक छात्र-छात्राओं ने हतक प्रशासन से लेकर ACS तक को उन्होंने शिकायत की। वहीं जब उन्होंने फीस बढ़ोतरी पर आपत्ति जताई तो चेयरमैन भूपेंद्र मलिक, संदीप ढाका और राहुल सोलंकी ने उन्हें जान से मरवाने की धमकी दी। इसके बाद उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित किया और छात्राओं के साथ गलत बर्ताव किया जाने लगा।

बता दें कि जींद सिविल लाइन थाना पुलिस ने भूपेंद्र मलिक, संदीप ढाका और राहुल सोलंकी के खिलाफ जीरो FIR दर्ज की है। आरोपियों पर फीस बढ़ाकर प्रताड़ित करने, छात्राओं के मानसिक उत्पीड़न, जान से मारने की धमकी देने की धाराएं लगाई हैं। इसके बाद FIR जांच के लिए बहुअकबरपुर थाना पुलिस को ट्रांसफर की गई है।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!