Edited By Isha, Updated: 14 May, 2025 01:03 PM

हिसार के हांसी में पुलिस की मौजूदगी में दो गुट भीड़ गए। सिविल अस्पताल परिसर मंगलवार को उस समय अखाड़ा बन गया जब कब्जे के प्लॉट को लेकर दो गुटों के बीच जोरदार झड़प हो गई। दोनों पक्ष पुलिस की
हांसी (संदीप): हिसार के हांसी में पुलिस की मौजूदगी में दो गुट भीड़ गए। सिविल अस्पताल परिसर मंगलवार को उस समय अखाड़ा बन गया जब कब्जे के प्लॉट को लेकर दो गुटों के बीच जोरदार झड़प हो गई। दोनों पक्ष पुलिस की मौजूदगी में अस्पताल पहुंचे थे, लेकिन बात इतनी बढ़ गई कि देखते ही देखते लात-घूंसे चलने लगे। स्थिति को बिगड़ता देख मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया।
जानकारी के अनुसार गांव के भाटला क्षेत्र के एक कब्जे के प्लॉट को लेकर दो पक्षों में लंबे समय से विवाद चल रहा था। मंगलवार को इसी मामले में दोनों गुट मेडिकल करवाने के लिए हांसी के सिविल अस्पताल पहुंचे थे। पहले तो मामूली कहासुनी हुई, लेकिन अचानक बात हाथापाई तक पहुंच गई और दोनों ओर से लात-घूंसे चलने लगे।
अस्पताल परिसर में मारपीट की सूचना मिलते ही अस्पताल स्टाफ और अन्य मरीजों में अफरा-तफरी मच गई। जबकि मौके पर पहले से मौजूद पुलिसकर्मियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों को अलग किया। इस मामले में एक पक्ष ने कहा कि युवक उनके ऊपर हुए हमले का मुख्य आरोपी है, जो हमला कर फरार हो गया था। पुलिस पहले ही इस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। गौरतलब है कि 39 बांग्लादेशी नागरिकों के मेडिकल परीक्षण के सिलसिले में घटना के समय भारी पुलिस बल सामान्य अस्पताल में तैनात था।