जींद में महिला स्वास्थ्य कर्मी ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में साथी कर्मचारियों पर लगाए प्रताड़ना के आरोप

Edited By Isha, Updated: 30 Sep, 2024 10:42 AM

female health worker commits suicide in jind

जिले के सफीदों क्षेत्र के गांव भुसलाना के उप-स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत बहुद्देश्यीय स्वास्थ्य कर्मी (एम.पी.एच.डब्ल्यू) ने जहरीला पदार्थ निगलकर आत्महत्या की है। मृतक महिला ने मरने से पहले सुसाइड नोट भी छोड़ा है जिसमें उप-स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात...

जींद : जिले के सफीदों क्षेत्र के गांव भुसलाना के उप-स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत बहुद्देश्यीय स्वास्थ्य कर्मी (एम.पी.एच.डब्ल्यू) ने जहरीला पदार्थ निगलकर आत्महत्या की है। मृतक महिला ने मरने से पहले सुसाइड नोट भी छोड़ा है जिसमें उप-स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात 3 कर्मचारियों पर झूठी शिकायत देकर प्रताड़ित करने के कारण आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने कम्प्यूटर सहायक सहित 3 लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का केस दर्ज किया है।

जानकारी के मुताबित गांव दालमवाला निवासी राममेहर ने सफीदों सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी पत्नी लक्ष्मी ने बताया था कि उप-स्वास्थ्य केंद्र में तैनात कर्मचारी उसको परेशान कर रहे हैं। वहां पर तैनात आशा वर्कर बानो देवी उसकी बात को नहीं मानती थी इसलिए उसकी रिपोर्ट एस.एम.ओ. को बता दी। बानो देवी ने उस पर जातिसूचक शब्द बोलने की झूठी शिकायत एस.एम.ओ. को दे दी।इसमें वहां पर तैनात कम्प्यूटर सहायक प्रदीप, को- ऑर्डनिटर जगदीप ने भी बानो देवी का सहयोग किया। प्रदीप उसकी पत्नी को दोस्ती करने को मजबूर कर रहा था। 27 सितम्बर को आशा वर्कर बानो दवी, प्रदीप व जगदीप ने लक्ष्मी देवी को झूठे बिलों पर हस्ताक्षर करने के लिए कहा, लेकिन लक्ष्मी ने ऐसा करने से मना कर दिया। इसके बाद आरोपी बानो देवी ने धमकी दी कि इसका बुरा अंजाम भुगतना होगा। उनकी परेशानी से तंग आकर लक्ष्मी देवी ने जहरीला पदार्थ निगल लिया।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!