Edited By Manisha rana, Updated: 04 Jan, 2025 11:00 AM
आपने अब तक बड़े-बड़े कपड़ों के शोरुम से अलग-अलग चोरी की घटनाएं देखी होगी जिसमें अक्सर कोई शातिर युवक या फिर किसी महिला को कपड़े चुराते हुए देखा होगा, लेकिन एक वीडियो काफी हैरान और सन कर देने वाली आई है।
करनाल : आपने अब तक बड़े-बड़े कपड़ों के शोरुम से अलग-अलग चोरी की घटनाएं देखी होगी जिसमें अक्सर कोई शातिर युवक या फिर किसी महिला को कपड़े चुराते हुए देखा होगा, लेकिन एक वीडियो काफी हैरान और सन कर देने वाली आई है। यह घटना करनाल जिले के कर्ण गेट की सामने आई है जहां बुजुर्ग कपड़े के शोरुम से कपड़े चुराकर भाग गई। यह घटना सीसीटीवी में कैद है। इस चोरी की घटना के बाद शोरूम मालिक हैरान है। वहीं आसपास के दुकानदार भी इस चोरी की घटना से हैरान नजर आ रहे हैं।
दरअसल कर्ण गेट मार्किट में एक शोरुम पर बजुर्ग महिला कपड़े खरीदने पहुंची थी, उस बुजुर्ग महिला ने सबसे पहले बैठने के लिए शटूल मांगा फिर एक स्टाफ गर्ल और महिला को बातों में उलझाना शुरू कर दिया। जैसे ही उसे सूट दिखना शरू किया तो बजुर्ग महिला ने एक सूट को उठाकर अपनी शॉल में छुपा लिया। सीसीटीवी के आधार पर बुजुर्ग महिला की तलाश की जा रही है। हालांकि दुकान मालिक को करीब 4500 रुपये का नुकसान हुआ है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)