'बिना बुलाये किसान आंदोलन में नहीं जाएंगे, बाहर से नैतिक देंगे समर्थन', गुरनाम चढूनी की दो टूक

Edited By Yakeen Kumar, Updated: 06 Dec, 2024 04:16 PM

farmers will not go to the movement without being invited will give moral

किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी ने शुक्रवार को साफ शब्दों में कहा कि बिना बुलावे के वो किसान आंदोलन में नही जाएंगे, सिर्फ बाहर से नैतिक समर्थन देंगे। उन्होंने कहा कि..

कुरुक्षेत्र (रणदीप रोड) : किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी ने शुक्रवार को साफ शब्दों में कहा कि बिना बुलावे के वो किसान आंदोलन में नही जाएंगे, सिर्फ बाहर से नैतिक समर्थन देंगे। उन्होंने कहा कि प्रदर्शनकारी किसान नेता सरवन पंधेर और दल्लेवाल गुट के नेताओं से बात हुई थी, लेकिन वह अपनी हठधर्मिता पर अड़े हैं। 

किसान नेता चढूनी बोले सभी जत्थेबंदिया अगर इकट्ठा होकर आंदोलन करती तो सरकार पर ज्यादा दबाव पड़ता। चढूनी ने कहा कि किसानों की मांगे तो जायज हैं, किसान किसी का हक नहीं मांग रहे बल्कि अधिकारों के लिए आवाज उठा रहें हैं। सरकार को किसानों के साथ सही से बातचीत कर मसले का हल निकालना चाहिए।

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के बयान पर भी उन्होंने कहा मुझे ऐसे लग रहा है कि भाजपा के किसी नेता के साथ उनकी अनबन हुई है, इसीलिए वह ऐसे बयान दे रहे हैं इससे पहले वह कहां थे। इससे पहले उन्होंने किसानों की सुध क्यों नही ली। वहीं नोएडा में चल रहे किसानों को आंदोलन को लेकर कहा कि वहां के किसानों की मांगे भी सरकार को मनाना चाहिएं। उनको उजित मुआवजा मिलना चाहिए, हम उनका समर्थन करते हैं।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!