किसान नेता डल्लेवाल का आमरण अनशन 16वें दिन जारी, 12 किलो कम हुआ वजन

Edited By Deepak Kumar, Updated: 11 Dec, 2024 06:53 PM

farmer leader jagjit singh dallewal hunger strike continues for 16th day

आज 16वें दिन खनौरी बॉर्डर पर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन जारी रहा। डॉक्टरों ने मेडिकल बुलेटिन जारी करते हुए कहा कि उनका वजन 12 किलो से अधिक कम हो चुका है।

नरवाना/जींद(अमनदीप पिलानिया): आज 16वें दिन खनौरी बॉर्डर पर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन जारी रहा। डॉक्टरों ने मेडिकल बुलेटिन जारी करते हुए कहा कि उनका वजन 12 किलो से अधिक कम हो चुका है और कभी भी किडनी फेल हो सकती है, कभी भी दिल का दौरा पड़ सकता है या फिर लीवर को ज्यादा नुक्सान हो सकता है। 

किसान नेताओं ने कहा कि जगजीत सिंह डल्लेवाल के आमरण अनशन के समर्थन में 12 दिसंबर को सभी देशवासी अपने घरों में शाम का खाना न बनाएं और अपने परिवार के साथ फोटो सोशल मीडिया पर #WeSupportJagjeetSinghDallewal के साथ साझा करें। किसान नेताओं ने कहा कि 13 दिसंबर को सभी देशवासी अपने गांवों में केंद्र एवं राज्य सरकारों के पुतले जरूर जलाएं, क्योंकि किसानों के मुद्दों पर कोई भी राजनीतिक पार्टी गंभीर नहीं है। 

किसान नेताओं ने आगे कहा कि आज देशभर में सभी धार्मिक स्थलों पर सरदार जगजीत सिंह डल्लेवाल की सेहत, मोर्चों की मजबूती एवं घायल किसानों के अच्छे स्वास्थ्य के लिए अरदास की गई हैं। खनौरी मोर्चे पर किसानों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है और 13 दिसंबर को नौजवानों व महिलाओं के बड़े जत्थे मोर्चे पर पहुंचेंगे।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Lucknow Super Giants

    Royal Challengers Bengaluru

    Teams will be announced at the toss

    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!