Edited By Isha, Updated: 05 Dec, 2023 02:01 PM

बहल क्षेत्र के गांव गरवा में सोमवार दोपहर बाद सौ फुट गहरे कुएं में काम कर बाहर निकलते समय एक किसान की पैर फिसलकर गिरने से मौत हो गई। किसान काफी ऊंचाई से मोटर के ऊपर जा गिरा, जिसकी वजह से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस
भिवानी: बहल क्षेत्र के गांव गरवा में सोमवार दोपहर बाद सौ फुट गहरे कुएं में काम कर बाहर निकलते समय एक किसान की पैर फिसलकर गिरने से मौत हो गई। किसान काफी ऊंचाई से मोटर के ऊपर जा गिरा, जिसकी वजह से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को नागरिक अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया।
बताया जा रहा कि बहल क्षेत्र के गांव गरवा निवासी 37 साल के सुनील के खेत में लगे कुएं पर मोटर खराब हो गई थी, जिसे ठीक कराने के लिए उसने मिस्त्री बुलाया था। सोमवार दोपहर बाद मिस्त्री तो कुएं से सही सलामत बाहर निकल आया। मगर, जब किसान कुएं से निकलने लगा तो अचानक उसकफिसल गया और वह काफी ऊंचाई से कुएं के अंदर मोटर पर जा गिरा, जिसकी वजह से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बहल पुलिस द्वारा शव का मंगलवार सुबह नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया जाएगा।