Edited By Yakeen Kumar, Updated: 27 Dec, 2024 06:01 PM
फ़रीदाबाद स्थित जेसी बोस विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.सुशील कुमार तोमर ने किकबॉक्सिंग के पुरोधा एवं अंतर्राष्ट्रीय कोच संतोष कुमार अग्रवाल को सम्मानित किया।
चंडीगढ़ (चंद्रशेखर धरणी) : फ़रीदाबाद स्थित जेसी बोस विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.सुशील कुमार तोमर ने किकबॉक्सिंग के पुरोधा एवं अंतर्राष्ट्रीय कोच संतोष कुमार अग्रवाल को सम्मानित किया।
तोमर ने 'हरियाणा किकबॉक्सिंग संघ' स्थापना के रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष्य पर संस्थापक महासचिव एवं वाको इंडिया किक बॉक्सिंग संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार अग्रवाल को शॉल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर उन्हें उज्जवल भविष्य की मंगल कामना देते हुए बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
अग्रवाल ने विश्वविद्यालय के संचार क्लब टीम को दिल्ली में 1 से 5 फरवरी, 2025 तक होने वाले चतुर्थ वाको इंडिया ओपन इंटरनेशनल किकबॉक्सिंग टूर्नामेंट के लिए निमंत्रण भी दिया। अग्रवाल ने बताया कि विश्वविद्यालय के मीडिया विभाग के विद्यार्थी एवं संचार क्लब हमारे सभी राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में हमारा सहयोग करते हैं। फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी, प्रेस रिलीज़, सोशल मीडिया प्रबंधन जैसे सभी मीडिया संबंधित कार्य पूरी निष्ठा से करते हैं।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)