Edited By Isha, Updated: 25 Aug, 2020 01:45 PM
![famous singer and dancer anu kadyan corona postive](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2020_8image_13_44_094016645anukadayan-ll.jpg)
हरियाणा में कोरोना वायरस की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही, जहां एक ओर सैकड़ों की संख्या में नए मामले सामने आ रहे हैं । कल सीएम मनोहर
पंचकूला(उमंग): हरियाणा में कोरोना वायरस की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही, जहां एक ओर सैकड़ों की संख्या में नए मामले सामने आ रहे हैं । कल सीएम मनोहर लाल खट्टर की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। वहीं आज रोहतक की रहने वाली हरियाणा की मशहूर सिंगर एवं डांसर अनु कादयान उर्फ एेके जट्टी भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई है।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/13_15_333637227anu-kadayan.jpg)
उन्होंने कल अपना कोरोना टेस्ट करवाया था, जिसमें उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। इसके बाद अनु कादयान ने अपने संपर्क में आए लोगों को भी अपना कोरोना टेस्ट करवाने की अपील की है।