Edited By Isha, Updated: 22 Jun, 2023 08:01 AM

हरियाणा के सिरसा में बेगू रोड पर सतनाम चौक के पास अज्ञात कारणों के चलती एक कार में आग लग गई, लेकिन राहत की बात यह रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। प्राप्त जानकारी के मुताबिक कार में जलने की दुर्गंध आई, तो चालक ने उसे
सिरसा: हरियाणा के सिरसा में बेगू रोड पर सतनाम चौक के पास अज्ञात कारणों के चलती एक कार में आग लग गई, लेकिन राहत की बात यह रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। प्राप्त जानकारी के मुताबिक कार में जलने की दुर्गंध आई, तो चालक ने उसे रोक जांच की, जिसके तुरंत बाद ही कार से आग की लपटे निकलनी शुरू हो गई। इस दौरान चालक ने अपने परिवार के सदस्यों को एक-एक करके कार से बाहर निकाल लिया, जिससे जानी नुकसान बच गया। सूचना मिलने पर दमकल की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।
कार चालक गवम रंधावा निवासी पारस ने बताया कि वह अपनी भतीजी को सिरसा में छोड़ने के लिए गांव से आया था। कार में वह तीन लोग सवार थे। जब वह बेगू रोड पर स्थित गत्ता फैक्ट्री के पास पहुंचा तो कार से दुर्गंध आनी शुरू हो गई। गत्ता फैक्ट्री पास होने के कारण उन्होंने पर इस ध्यान नहीं दिया, लेकिन जब वह सतनाम चौक के पास पहुंचा तो फिर से कार से दुर्गंध आनी शुरू हो गई। ऐसे में उसने कार को रोक कर बोनट खोल इसकी जांच की। इस दौरान इंजन के नीचे आग लगी हुई मिली। उसने तुरंत सभी परिवार के सदस्यों को बाहर निकाल लिया और आग पर पानी डालना शुरू कर दिया, लेकिन आग की लपटे बढ़ती चली गई। ऐसे में उसने दमकल को फोन कर सूचना दी, जिसके करीब 15 मिनट बाद दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंच गई। आग लगने के कारण कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।