Emergency में जेल काटने वालों के परिवार होंगे सम्मानित, अमित शाह समेत इन बड़े नेताओं को दिया न्योता

Edited By Yakeen Kumar, Updated: 16 Jun, 2025 04:55 PM

families of those who served jail time in emergency will be honoured

हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी के प्रधान जगदीश सिंह झींडा ने कहा कि 25 जून 1975 में इमरजेंसी लगी थी। इस समय कई सिखों ने काटी थी। जेल काटने वाले सिखों के परिवार वालों के सम्मान में 26 जून 2025 को एक समारोह आयोजित कर उन्हें सम्मानित किया।

कुरुक्षेत्र (रणदीप रोड़) : हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी के प्रधान जगदीश सिंह झींडा ने कहा कि 25 जून 1975 में इमरजेंसी लगी थी। इस समय कई सिखों ने काटी थी। जेल काटने वाले सिखों के परिवार वालों के सम्मान में अब 26 जून 2025 को एक समारोह आयोजित कर उन्हें सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस समारोह को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह समेत कई केंद्रीय नेताओं को आने का न्योता दिया है।

कमेटी के प्रधान जगदीश सिंह झींडा ने हेड ऑफिस में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि 25 जून 1975 को उस वक्त की सरकार ने लोकतंत्र को कुचलते हुए इमरजेंसी थोप दी थी। आम लोगों की आवाज को दबाया गया, विपक्ष के नेताओं को जेल में ठूंसा गया और मुल्क में अघोषित तानाशाही शुरू हो गई।

24 जून को होगी अरदास और अखंड पाठ- झींडा

झींडा ने कहा कि उस दिन की याद में 24 जून को गुरुद्वारा साहिब में अरदास और अखंड पाठ होंगे। जगह-जगह संगत इकट्ठा होकर लोकतंत्र की बहाली के लिए लड़ी गई लड़ाई को याद करेगी। हालांकि इमरजेंसी 25 जून लगी थी तो कार्यक्रम 25 को होना था, मगर उस दिन कमेटी का कार्यक्रम पहले से तय है। 

इमरजेंसी में जेल गए लोगों को सम्मान- झींडा

प्रधान झींडा ने बताया कि 26 जून को खास कार्यक्रम आयोजित कर उन लोगों को सम्मानित किया जाएगा, जिन्हें लोकतंत्र की लड़ाई लड़ने के चलते जेल में डाला गया था। इसमें पूर्व सांसद, सामाजिक कार्यकर्ता, बुजुर्ग और उन युवाओं को भी बुलाया जाएगा जो उस दौर में यातनाएं झेल चुके हैं। इसके लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, नितिन गडकरी, मनोहर लाल और सीएम नायब सैनी को न्योता भेजा गया है।  

प्राइमरी स्कूल में शुरू हो पंजाबी भाषा- झींडा

झींडा ने कहा कि प्रदेश के सभी स्कूलों में पंजाबी भाषा के टीचर होने चाहिए। कई जिलों में पंजाबी पढ़ाने के लिए टीचर नहीं हैं। प्राइमरी स्कूल से पंजाबी भाषा पढ़ाई जानी चाहिए। वे कल सीएम नायब सैनी से मिलकर पंजाबी को प्रदेश के सभी स्कूलों में पढ़ाने के लिए नियमित टीचर रखने की मांग करेंगे।

2 लाख नहीं 50 हजार लिए- झींडा

दादूवाल के कमेटी से 2 लाख रुपए लेने के सवाल पर झींडा ने कहा कि उन्होंने कमेटी से कोई 2 लाख रुपए नहीं लिए थे। विकास कार्य करवाने के लिए 50 हजार रुपए लिए थे। उन्होंने उस रकम को कमेटी को वापस कर दिया है। 2 लाख रुपए किसने और क्यों लिए इसकी जानकारी नहीं है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!