Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 25 Apr, 2023 07:44 PM

साईबर थाना एरिया में एलआईसी एजेंट बनकर डीजीपी के रिटायर्ड पीआरओ से एक लाख रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है। शिकायत मिलने पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गुडग़ांव, (ब्यूरो): साईबर थाना एरिया में एलआईसी एजेंट बनकर डीजीपी के रिटायर्ड पीआरओ से एक लाख रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है। शिकायत मिलने पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।
पुलिस को दी शिकायत में सेक्टर-28 निवासी सैयद आजाद हसनैन जैदी ने कहा कि वह हरियाणा के पुलिस महानिदेशक का पीआरओ के पद से सेवानिवृत है। उन्होंने बताया कि नवंबर 2021 में उनके फोन पर अनजान नंबर से फोन आया,उस दौरान फोन उनकी बेटी के पास था। फोन करने वाले ने उनके एलआईसी एजेंट का जूनियर बताया और बेटी से बातचीत करने लगा। एलआईसी की नई पॉलिसी को लेकर लिंक भेजा और लिंक पर क्लिक करते ही 25 हजार रुपये निकल गए। उसके बाद दो लिंक और भेज खाते से 75 हजार रुपये निकाले गए। जालसाज ने एक लाख रुपये की ठगी कर डाली। जांच अधिकारी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी है।