गेहूं की खरीद का किसानों को टोकन जारी होने के बाद भी पेमेंट रुकी, आढ़ती व किसान परेशान

Edited By Isha, Updated: 11 Apr, 2025 03:29 PM

even after issuing tokens to farmers for wheat purchase

गेहूं की सरकारी खरीद शुरू होने के दौरान किसानों को टोकन जारी होने पर भी उनकी फसलों की पेमेंट रूकी हुई है। मंडी में बारदाना नहीं मिलने से जहां सरसों व गेहंू के ढेर लगे हैं। मंडी में उठान नहीं होने पर अधिका

चरखी दादरी (पुनीत श्योरण): गेहूं की सरकारी खरीद शुरू होने के दौरान किसानों को टोकन जारी होने पर भी उनकी फसलों की पेमेंट रूकी हुई है। मंडी में बारदाना नहीं मिलने से जहां सरसों व गेहंू के ढेर लगे हैं। मंडी में उठान नहीं होने पर अधिकारी भी बारिश का इंतजार कर रहे हैं।
 

ऐसे में किसानों व आढतियों ने रोष जताते हुए बारदाना उपलब्ध कराने की मांग उठाई। ताकि गेहूं का उठान होने के बाद किसानों की फसलों की पेमेंट जारी हो सके। वहीं मंडी अधिकारियों द्वारा उठान व अन्य व्यवस्थाओं के पुख्ता दावे किये हैं।

बता दें कि चरखी दादरी की मंडियों में सरसों व गेहूं की सरकारी खरीद जारी है। मंडी में किसानों को गेहूं खरीद के लिए टोकन तो जारी कर दिये लेकिन उठान नहीं होने पर उनकी पेमेंट नहीं मिल पा रही है। मंडी में पहुंचे किसान बिजेंद्र सिंह, करतार व संजय इत्यादि ने कहा कि उनकी गेहूं खरीद हो चुकी है मगर कई दिनों बाद तक भी पेमेंट नहीं मिली है।



वहीं आढती दीपक ने कहा कि गेहूं खरीद जारी है। मंडी में बारदाना नहीं आने के बाद उठान नहीं हो रहा है। ऐसे में आढतियों को परेशानी हो रही हैं वहीं किसान भी चक्कर काट रहे हैं। आढतियों ने कहा कि मंडी में उठान नहीं होने से सरसों व गेहूं की ढेरियां लगी हैं। अगर बारिश हुई तो सरकार को काफी नुकसान होगा।

मार्केट कमेटी के सचिव विजय कुमार ने बताया कि खरीद एजेंसियों को निर्देश दिये गये हैं, जल्द बारदाना आ जाएगा और उठान प्रक्रिया में तेजी लाई जाएगी। कहा कि आढतियों को मंडी में पड़ी सरसों व गेहूं  के ढकने के लिए तिरपाल रखने के निर्देश दिये हैं। अगर कोई आढति लापरवाही करता है तो उसको नोटिस जारी किये जाएंगे।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Rajasthan Royals

Royal Challengers Bangalore

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!