Edited By Deepak Kumar, Updated: 03 Jul, 2025 05:12 PM

हरियाणा के कुरुक्षेत्र स्थित एक बोर्डिंग स्कूल में यूरोपीय व्लॉगर मैट शू (Matt Sz) ने साधारण स्कूल लंच का आनंद लिया और उसकी जमकर तारीफ की। उन्होंने इस अनुभव की एक वीडियो इंस्टाग्राम पर साझा की, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
डेस्कः हरियाणा के कुरुक्षेत्र स्थित एक बोर्डिंग स्कूल में यूरोपीय व्लॉगर मैट शू (Matt Sz) ने साधारण स्कूल लंच का आनंद लिया और उसकी जमकर तारीफ की। उन्होंने इस अनुभव की एक वीडियो इंस्टाग्राम पर साझा की, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
वीडियो की शुरुआत में मैट स्कूल के डाइनिंग हॉल में प्रवेश करते हैं और रसोई की झलक दिखाते हैं, जहां रसोइयों की एक टीम ताज़ा रोटियां बना रही होती है। इसके बाद वे जमीन पर पालथी मारकर बैठते हैं और बच्चों द्वारा भोजन परोसे जाने का इंतज़ार करते हैं। बच्चों द्वारा उन्हें पनीर और चावल परोसे जाते हैं।
मैट हैरानी जताते हुए कहते हैं, "ये छात्र भोजन परोस रहे हैं!" जिस पर उनके पास बैठे एक शिक्षक मुस्कराते हुए बताते हैं, "भोजन परोसना उनकी ड्यूटी है।" इसके बाद सभी मिलकर भोजन से पहले प्रार्थना करते हैं, खाना खाते हैं, और फिर अपने बर्तन खुद उठाकर धोने की जगह पर रखते हैं। जाते समय मैट बच्चों को धन्यवाद भी देते हैं। मैट ने वीडियो के कैप्शन में लिखा: "Indian mid-day meal." यह वीडियो 5.5 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है और सैकड़ों कमेंट्स आ चुके हैं। स्कूल के पूर्व छात्र भी वीडियो देखकर अपनी पुरानी यादों में खो गए।
यह पहला मौका नहीं है जब किसी विदेशी व्लॉगर ने भारत के साधारण खानपान और संस्कृति की तारीफ की हो। अक्सर विदेशी सैलानी भारत आकर यहां की परंपराओं, सादगी और स्वादिष्ट भोजन से प्रभावित होते हैं और सोशल मीडिया पर अपने अनुभव साझा करते हैं। जहाँ आमतौर पर विदेशी भारत के आलीशान होटलों और रेस्तरांओं में जाते हैं, वहीं मैट जैसे व्लॉगर्स भारतीय जड़ों और रोज़मर्रा की जिंदगी को नज़दीक से देखने में रुचि रखते हैं।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)