Edited By Ajay Kumar Sharma, Updated: 12 Jan, 2023 07:17 PM

हरियाणा रोडवेज कर्मचारियों की दबंगई से भड़के आईटीआई के छात्र-छात्राओं ने बस अड्डे पर जाम लगा दिया।
कुरुक्षेत्र(रणदीप): हरियाणा रोडवेज कर्मचारियों की दबंगई से भड़के आईटीआई के छात्र-छात्राओं ने बस अड्डे पर जाम लगा दिया। जिसके बाद प्रदर्शन करते हुए सेक्टर 7 पुलिस चौक पहुंच गए। इस दौरान छात्राओं ने कंडक्टर पर छेड़खानी आरोप लगाया। वहीं ड्राइवर छात्रों की पिटाई के लिए रॉड लेकर आईटीआई में घुस जाता है।
बता दें कि आईटीआर छात्र-छात्राओं का बस से आना-जाना होता है। इस दौरान कंडक्टर छेड़खानी करता है तो कभी उनके बारे में अपमानजनक टिप्पणी की जाती है। ड्राइवर भी लड़कियों को गुलाब का फूल देता है। इन हरकतों से आजीज होकर आज छात्र-छात्राओं ने आज प्रदर्शन किया। इस मामले को लेकर चौकी प्रभारी का कहना है कि रोडवेज से अनिल कुमार ने मारपीट की शिकायत दी है। वहीं दूसरी तरफ लड़कियों का आरोप है कि ड्राइवर कंडक्टर उनसे छेड़खानी करते हैं। आरोपी रोडवेज कर्मियों से दूरभाष पर बातचीत करने का प्रयास किया, लेकिन वह उपलब्ध नहीं हुए। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। जिसके बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)