Edited By Manisha rana, Updated: 30 Apr, 2023 02:59 PM

रेवाड़ी जिले में दिल्ली जयपुर हाईवे पर रविवार सुबह जींद सीआईए और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। दोनों तरफ से कई राउंड फायरिंग हुई। इस बीच बदमाश अपनी स्कॉर्पियो...
रेवाड़ी (महेंद्र) : रेवाड़ी जिले में दिल्ली जयपुर हाईवे पर रविवार सुबह जींद सीआईए और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। दोनों तरफ से कई राउंड फायरिंग हुई। इस बीच बदमाश अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी मौके पर छोड़कर फरार हो गए। फायरिंग में पेट्रोल पंप पर कार्यरत सेल्समैन गोली लगने से घायल हो गया। अब सीआईए और लोकल पुलिस बदमाशों की धरपकड़ के लिए सर्च अभियान चलाए हुए है।
CIA ने टायर पर किया फायर
बताया जा रहा है कि जींद नंबर की काले रंग की स्कार्पियो गाड़ी में कुछ बदमाश लड़के को किडनैप करके ले जा रहे थे। मामले में जींद सीआईए की टीम बदमाशों को पकड़ने के लिए उनके पीछे लगी हुई थी। तभी सीआईए जींद को लोकेशन मिली कि स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार बदमाश रेवाड़ी के दिल्ली जयपुर हाईवे पर पड़ने वाले बावल इलाके में घूम रहे हैं। फायर करने के बाद टायर फटा। इसके बाद सीआईए जींद कसोला चौक से बदमाशों की स्कॉर्पियो के पीछे लग गई। रेवाड़ी के गांव नंगल तेजू के पास टीम ने स्कॉर्पियो गाड़ी को चारों तरफ से घेर लिया। बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस ने उनकी गाड़ी के टायर पर फायर किया, जिससे टायर फट गया। इस बीच बदमाश फायरिंग करते हुए गाड़ी से उतर कर फरार हो गए। फायरिंग में पास के ही पेट्रोल पंप पर कार्यरत सेल्समैन देवराज गोली लगने से घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस टीम बदमाशों को पकड़ने में लगी हुई है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)