Edited By Gourav Chouhan, Updated: 10 Nov, 2022 03:48 PM

नामांकन के आखिरी दो दिनों में बिजली विभाग के साथ ही जनस्वास्थ्य विभाग के दफ्तरों के बाहर उम्मीदवारों की लाइनें कम नहीं हो रही हैं।
फतेहाबाद: पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में फतेहाबाद समेत 4 जिलों में 22 नवंबर को जिला परिषद व ब्लॉक समिति और 25 नवंबर को पंच-सरपंच के लिए मतदान होगा। उम्मीदवार 11 नवंबर तक नामांकन दाखिल कर सकते हैं। नामांकन के आखिरी दो दिनों में बिजली विभाग के साथ ही जनस्वास्थ्य विभाग के दफ्तरों के बाहर उम्मीदवारों की लाइनें कम नहीं हो रही हैं। ग्रामीण उम्मीदवार बिजली और पानी का बिल भरकर इन विभागों से एनओसी लेने के लिए परेशान हो रहे हैं, क्योंकि नामांकन पत्र भरने के लिए एनओसी दाखिल करना अनिवार्य है।
नामांकन के आखिरी दो दिनों में भी हो रही पुराने बिलों की रिकवरी
फतेहाबाद में भी ग्रामीण सुबह-सुबह ही लाइनों में लगकर बिल भरने के लिए पहुंच रहे हैं। लोग बिजली और पानी का बिल भरकर एनओसी लेने के लिए दौड़ भाग कर रहे हैं। एनओसी की इस शर्त के चलते बिजली निगम और जनस्वास्थ्य विभाग के पुराने बिल रिकवर होना शुरू हो गए हैं। जानकारी के अनुसार बिजली निगम को 5 से 9 नवंबर तक 40 लाख रुपए के करीब रिकवरी हुई है। इसी के साथ जनस्वास्थ्य विभाग में भी करीब 5 लाख रुपए के पुराने बिल भरे गए हैं। माना जा रहा है कि नामांकन के आखिरी दो दिनों में भी काफी संख्या में लोग बिल भरकर एनओसी लेने पहुंचेंगे और दोनों विभागों के पुराने बिल कुछ हद तक रिकवर हो पाएंगे।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)