डिफाल्टर उपभोक्ता पर बिजली निगम ने कसा शिकंजा, 27 करोड़ की हुई रिकवरी

Edited By Isha, Updated: 30 Jan, 2025 05:13 PM

electricity corporation tightened its grip on defaulting consumers

बिजली निगम ने जनवरी माह के अंत तक रिकवरी को लेकर शिकंजा कस दिया। अंबाला शहर डिवीजन से ही बकाया 27 करोड़ की रिकवरी की गई। यह रिकवरी 50 हजार से ऊपर की रकम वाले उपभोक्ता से की गई।

अंबाला : बिजली निगम ने जनवरी माह के अंत तक रिकवरी को लेकर शिकंजा कस दिया। अंबाला शहर डिवीजन से ही बकाया 27 करोड़ की रिकवरी की गई। यह रिकवरी 50 हजार से ऊपर की रकम वाले उपभोक्ता से की गई। अब निगम 10 हजार से लेकर 50 हजार तक बकाया बिजली बिल वाले उपभोक्ता पर शिकंजा कसेगा। इन डिफाल्टर उपभोक्ताओं से रिकवरी की जाएगी। निगम ने इसके लिए सूची तैयार कर ली है। इस सूची में घरेलू, वाणिज्यिक श्रेणी के उपभोक्ता शामिल हैं।
 
अंबाला शहर डिवीजन में बिजली निगम के 31 हजार डिफाल्टर उपभोक्ता में से 15 हजार उपभोक्ता ने बिजली निगम का बकाया बिल का पैसा जमा करवा दिया है। निगम ने कुल 40 करोड़ में से 27 करोड़ की रिकवरी कर ली है, जबकि 13 करोड़ अभी भी बकाया है। अभी 16 हजार डिफाल्टर उपभोक्ता रह गए हैं। इन उपभोक्ता से रिकवरी के लिए निगम अभियान चलाएगा। इन डिफाल्टर उपभोक्ता में 10 से लेकर 50 हजार रकम के उपभोक्ता शामिल हैं।
विज्ञापन

शहर डिवीजन में 236 ट्रांसफार्मर में से 136 नए ट्रांसफार्मर लगाए जाएंगे, जबकि करीब 100 पुराने ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाई जाएगी। इन ट्रांसफार्मर की क्षमता दोगुनी की जाएगी। इनमें से ज्यादा ट्रांसफार्मर को लेकर एस्टीमेट तैयार हो चुके हैं। फरवरी माह में सभी ट्रांसफार्मर को लेकर एस्टीमेट पूरे किए जाएंगे। इसके बाद नए ट्रांसफार्मर लगाने के साथ पुराने ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाई जाएगी।

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!