एक साथ बुझे घर के 2 चिराग: छोटे को बचाने के लिए ट्रेन के आगे कूद गया बड़ा भाई.. भाई दूज पर गए थे घूमने

Edited By Isha, Updated: 04 Nov, 2024 01:32 PM

elder brother jumped in front of the train to save the younger one

पानीपत में आज यानी सोमवार को दो भाइयों के शव रेलवे ट्रैक पर पड़े हुए मिले हैं। जांच में सामने आया है कि दोनों भाई दूज के दिन रविवार को साथ में बाहर घूमने गए थे। इसके बाद घर नहीं लौटे। रेलवे अधिकारियों

पानीपत: पानीपत में आज यानी सोमवार को दो भाइयों के शव रेलवे ट्रैक पर पड़े हुए मिले हैं। जांच में सामने आया है कि दोनों भाई दूज के दिन रविवार को साथ में बाहर घूमने गए थे। इसके बाद घर नहीं लौटे। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि दोनों युवकों को गंभीर चोटें आई हैं। फिलहाल, शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है और मामले की जानकारी परिजनों को दे दी है। 

राजकीय रेलवे पुलिस की जांच के दौरान ट्रेन चालक ने बताया कि आशीष रेलवे ट्रैक पर पेशाब कर रहा था, उस दौरान ट्रेन आ रही थी, लेकिन वह नहीं हटा। आशीष को बचाने के लिए मनीष दौड़ा और दोनों भाई ट्रेन की चपेट में आ गए। इससे दोनों की मौत हो गई। पुलिस की शुरुआती जांच में हादसे की बात सामने आई है। फिलहाल, मामले की जांच की जा रही है।  

जानकारी के मुताबिक, मृतकों की पहचान मनीष (28) और आशीष (25) के रूप में हुई है। उनके पिता दिनेश कुमार का कहना है कि उनके दोनों बेटों की शादी हो चुकी है। दोनों भाइयों की एक-एक बेटा और बेटी है। मनीष की दुकान है और आशीष एक कंपनी में काम करता था। खबरों की मानें, तो युवकों के पिता ने बताया कि भाई दूज के दिन दोनों बहन से तिलक कराने के बाद बाइक पर सवार होकर निकले थे। दोनों ने ये कहा था कि वह अपने दोस्तों से मिलने जा रहे है।

देर रात जब उन्हें फोन किया तो उन्होंने कहा वह घर आ रहे हैं। हालांकि, वह रात में घर नहीं लौटे। आज सुबह सूचना मिली कि दोनों के शव NFL नाके के पास रेलवे ट्रैक पर पड़े हैं। जिसके बाद वह अन्य ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंचे और अपने दोनों बेटों की शिनाख्त की। 

 
  
 

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!