मार्केट कमेटी द्वारा किए व्यवस्थाओं के दावे हुए हवाई,किसानों को पानी तक नहीं हुआ नसीब

Edited By Isha, Updated: 30 Mar, 2025 04:36 PM

e claims of arrangements made by the market committee were baseless

अनाज मंडी में मार्केट कमेटी द्वारा खरीद के दौरान तमाम व्यवस्थाएं करने का दावा किया जा रहा है। बावजूद इसके मंडी में लगे खाली पड़े फ्रीजर दावों की पोल खोल रहे हैं। किसानों का भी कहना है कि मंडी में उन्हें पीने का पानी

चरखी दादरी (पुनीत श्योरण): अनाज मंडी में मार्केट कमेटी द्वारा खरीद के दौरान तमाम व्यवस्थाएं करने का दावा किया जा रहा है। बावजूद इसके मंडी में लगे खाली पड़े फ्रीजर दावों की पोल खोल रहे हैं। किसानों का भी कहना है कि मंडी में उन्हें पीने का पानी तक नसीब नहीं हो रहा है। उन्होंने प्रशासन से मंडी आने वाले किसानों के लिए शाम को देर तक और सुबह जल्दी गेट खोलने की मांग की है। आढतियों द्वारा खरीद का बहिष्कार करने के बाद जहां किसानों को काफी परेशानियां हो रही हैं वहीं मंडी में सरसों के ढेर लगे हैं।

बता दे कि सरकार द्वारा दादरी सहित प्रदेश की दूसरी मंडियों में बीते 15 मार्च से सरसों की सरकारी खरीद शुरू करने के निर्देश दिए गए थे। मंडी में 18 मार्च से सरसों की आवक शुरू हुई थी जो लगातार जारी है लेकिन मंडी में अभी तक सुचारू रूप से खरीद शुरू नहीं हो पाई है।

पहले सरसों में नमी की मात्रा अधिक होने, हैंडलिंग एजेंट देरी से बनने और खरीद एजेंसी का सर्वेयर नहीं पहुंचने के कारण खरीद नही हो सकी थी। हैंडलिंग एजेंटों ने बिना कारण बताए ढेरी रिजेक्ट करने के बाद खरीद का विरोध करते हुए बहिष्कार किया है।

 

मंडी में किसान रविवार को भी फसल लेकर पहुंचे। मंडी पहुंचे मंदौला निवासी किसान सूबे सिंह, जोगेंद्र, जयभगवान व करतार सिंह आदि ने कहा कि रविवार को फसल की खरीद तो नहीं हो रही लेकिन उन्होंने मंडी पहुंचकर ढेरी लगा दी है और उसमें झार लगवाकर साफ करवाने का कार्य कर रहे हैं।

किसानों ने कहा कि मंडी में प्रशासन की ओर से किसी भी प्रकार की व्यवस्था नहीं की गई है और यहां पीने का पानी तक नहीं है टंकी खाली पड़ी हैं। उन्होंने मांग की है कि किसानों के लिए पेयजल का तो प्रबंध किया जाए। वहीं फसल खरीद के दौरान शाम को देर तक और सुबह जल्द गेट खोले जाए ताकि किसानों को किसी प्रकार की परेशानी ना झेलनी पड़े।

 
 

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!