कांग्रेस में तय प्रक्रिया से बनाए जाते हैं उपमुख्यमंत्री व मंत्री : उदयभान

Edited By Mohammad Kumail, Updated: 12 Oct, 2023 07:10 PM

dy cm and ministers are made as per the prescribed procedure in congress

उदयभान ने दावा किया कि पांच राज्यों में होने वाले चुनाव में कांग्रेस  मजबूती से मैदान में उतरेगी और पांचो राज्यों में सरकार बनाएगी...

चंडीगढ़ (चंद्रशेखर धरणी) : पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा द्वारा सरकार बनने पर ब्राह्मण समुदाय से उपमुख्यमंत्री बनाने की एक मंच से घोषणा के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदयभान ने कहा कि मेरा मानना है कि कांग्रेस में हर काम एक प्रक्रिया के तहत होता है। चुनाव में विधायक जीतने के बाद सरकार गठन से पहले विधायक दल की बैठक होती है, जिसमें केंद्रीय नेतृत्व की तरफ से ऑब्जर्वर आते हैं और सभी मिलकर मुख्यमंत्री किसे बनाया जाए यह तय किया जाता है। मुख्यमंत्री कांग्रेस नेतृत्व से परामर्श कर मंत्रिमंडल का गठन करता है। केंद्रीय नेतृत्व को विश्वास में लेकर उनसे चर्चा करके यह फैसले लिए जाते हैं कि कौन उपमुख्यमंत्री और कौन-कौन कैबिनेट व राज्य मंत्री बनाए जाएंगे। इस तरह पूरी तय प्रक्रिया के हिसाब से ही कांग्रेस में कार्य किए जाते हैं। यानि ब्राह्मणों को कांग्रेस के पक्ष में खड़ा करने के लिए दिए गए बयान पर खुद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ही प्रश्न चिन्ह लगाते नजर आ रहे हैं। उदयभान ने दावा किया कि पांच राज्यों में होने वाले चुनाव में कांग्रेस  मजबूती से मैदान में उतरेगी और पांचो राज्यों में सरकार बनाएगी। पार्टी नेतृत्व जहां भी हरियाणा के नेताओं की जिम्मेदारियां लगाएगी हमारे नेता व कार्यकर्ता पार्टी की मदद के लिए वहां जाकर अपनी पूरी मेहनत निष्ठा से जिम्मेदारियां को निर्वहन करेंगे।

9 सालों में काले धन की एक फूटी कौड़ी भी यह नहीं ला पाए

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष उदयभान ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की केंद्र और राज्य सरकार ने देश-प्रदेश की व्यवस्था का ढांचा बिगाड़ कर रख दिया है। आज हमारी अर्थव्यवस्था लुढ़क चुकी है। डॉलर की स्थिति मजबूत हुई है और देश प्रदेश कर्ज में डूबा हुआ है। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनाव पूर्व देश से वायदा किया कि हर साल 2 करोड़ नौकरियां देंगे। जबकि आज देश में सबसे बड़ी समस्या बेरोजगारी है। 9 साल में 18 करोड़ रोजगार मिलने चाहिए थे, जबकि इन्होंने छीनने का काम किया। आज पूरे देश में बेरोजगारी चरम सीमा पर है। लोग इनके जुमले पहचान चुके हैं। जनता इनसे तंग है। धर्म और मजहब के नाम पर लड़वाने वाले इन लोगों का विकास से कोई लेना-देना नहीं है। कभी 15- 15 लाख खाते में भेजने की बात कही गई, कहीं 100 दिन में महंगाई कम करने का दावा किय गया, कहीं 100 दिन में काला धन वापस लाने का वायदा किया गया। जबकि सरकार की मदद से इनके कार्यकाल में 380 लोग 146000 करोड रुपए लेकर फरार हो गए, यह उन्हें भी वापस नहीं ला रहे। कई हजार करोड़ का काला धन वापस लाने का दावा करने वाले यह लोग काले धन की एक फूटी कौड़ी भी 9 सालों में नहीं ला पाए। हर मोर्चे पर यह सरकार फेल हुई है, लोग इस बात को समझ चुके हैं। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अडानी का नाम लेते ही क्यों आग बबूला हो जाते हैं।

विपक्ष को दबाने का एक बड़ा हथियार बनी हुई हैं केंद्रीय एजेंसियां

उदयभान ने कहा कि आज केंद्रीय एजेंसियों ईडी, सीबीआई, इनकम टैक्स, सेंट्रल विजिलेंस कमिशन केवल और केवल विपक्ष को दबाने का एक बड़ा हथियार बनी हुई हैं। देश के लोकतंत्र को बचाने के लिए बनाई गई यह एजेंसियां आज कुर्सी पर बैठे लोगों की रक्षा करने में लगी है। इसलिए इन संस्थाओं की विश्वसनीयता पर प्रश्न चिन्ह खड़ा हो चुका है। उन्होंने मीडिया पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि अधिकतर मीडिया इस सरकार के सामने नतमस्तक होकर सरकार की महिमा गाती हुई नजर आती है जो सरकार से कोई सवाल नहीं पूछती केवल विपक्ष से सवाल खड़ा करके एक भ्रम की स्थिति पैदा करने में लगी रहती है। देश में इन परिस्थितियों में बदलाव अगले चुनावों के बाद आ जाएगा।

प्रदेश प्रभारी के नेतृत्व में चल रही प्रक्रिया से जल्द तैयार हो जाएगा संगठन

उन्होंने लंबे समय से संगठन ना बन पाने के सवाल पर बोलते हुए कहा कि प्रदेश प्रभारी के नेतृत्व में संगठन बनाने की प्रक्रिया चली हुई है। बहुत जल्द यह संगठन तैयार हो जाएगा। उदयभान ने बताया कि अशोक अरोड़ा के नेतृत्व में प्रोग्राम फिक्सेशन कमेटी का गठन किया गया है जो की 11 सदस्ययीय कमेटी है जो पीसीसी प्रेसिडेंट, सीएलपी लीडर को लेकर आगामी चुनाव में किस तिथि, किस स्थान और किस जगह, क्या प्रोग्राम करना है इसकी पूरी रूपरेखा तैयार करेगी। कहां किस स्तर की पब्लिक मीटिंग और रैली होगी, लोकल लीडरों के परामर्श से और समय लेकर सब कुछ सुनिश्चित करने का कार्य यह कमेटी करेगी। इस कमेटी के गठन से कांग्रेस पार्टी को अपनी गतिविधियाँ करने में काफी आसानी होगी।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!