Edited By Mohammad Kumail, Updated: 10 Dec, 2023 07:23 PM

हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला रविवार को जींद के जवाहर नवोदय विद्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने बच्चों से संवाद किया और उन्हें छात्रों को विधानसभा सत्र देखने का न्योता दिया...
जींद (विजेंद्र) : हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला रविवार को जींद के जवाहर नवोदय विद्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने बच्चों से संवाद किया और उन्हें छात्रों को विधानसभा सत्र देखने का न्योता दिया। इस दौरान उन्होंने विद्यालय को 35 एसी देने की घोषणा की। इतना ही नहीं, उन्होंने कल्चरल एक्टिविटी के लिए विद्यालय और यूनिवर्सिटी के एमओयू बनाने के निर्देश दिए। जींद की ऐतिहासिक धरोहर व जींद के राजा रहे रणवीर सिंह की कोठी की साफ सफाई, वॉल पेंटिंग करने के भी आदेश दिए। छात्रों ने डिप्टी सीएम का धन्यवाद किया।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि शीतकालीन सत्र को लेकर हमारी तैयारियां पूरी है। सरकार के कई अमेंडमेंट और बिल को टेबल पर रखेंगे। BAC 14 तारीख को फैसला करेगी कि शीतकालीन सत्र कितने दिनों तक चलेगा। चौटाला ने छात्रों को भी विधानसभा सत्र देखने का न्योता दिया।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)