Edited By Gourav Chouhan, Updated: 23 Sep, 2022 07:00 PM

रामनिवास सूरजाखेड़ा को खादी ग्रामोद्योग के चेयरमैन पद से हटाए जाने के विरोध में उनके समर्थकों ने शहर में प्रदर्शन कर दुष्यंत चौटाला मुर्दाबाद के लगाए नारे लगाए। प्रदर्शन करते हुए हरियल चौक पर डिप्टी सीएम का पुतला भी फूंका गया।
नरवाना(गुलशन): जींद जिले की नरवाना विधानसभा से जजपा विधायक रामनिवास सूरजाखेड़ा को खादी ग्रामोद्योग के चेयरमैन पद से हटाए जाने के विरोध में उनके समर्थकों ने शहर में प्रदर्शन कर दुष्यंत चौटाला मुर्दाबाद के लगाए नारे लगाए। प्रदर्शन करते हुए हरियल चौक पर डिप्टी सीएम का पुतला भी फूंका गया। विधायक के चाहने वालों ने कहा कि एक तरफ तो वाल्मीकि समाज डिप्टी सीएम दुष्यंत को महर्षि वाल्मीकि के प्रकटोत्सव दिवस पर मुख्य अतिथि बना रहा है, वहीं वाल्मीकि समाज के प्रतिनिधि से उनका पद छीना जा रहा है। उन्होंने कहा कि वे नरवाना में डिप्टी सीएम के मुख्य अतिथि बनाए जाने का भी विरोध करेंगे।
गठबंधन सरकार में विधायक को मिला था पद, वापस लेने से भड़के समर्थक
दरअसल विधायक रामनिवास राजाखेड़ा को खादी ग्रामोद्योग के चेयरमैन पद से हटाए जाने के विरोध में गांव इस्माइलपुर निवासी विक्रम के नेतृत्व में विधायक के समर्थक शहर के हरियल चौक पर एकजुट हुए थे। उन्होंने कहा कि वाल्मीकि समाज से भाजपा-जेजेपी गठबंधन सरकार में विधायक रामनिवास सुरजाखेड़ा को पद मिला था। भेदभाव के चलते डिप्टी सीएम ने रामनिवास सुरजाखेड़ा को उनके पद से हटा दिया है। उपमुख्यमंत्री का यह फैसला वाल्मीकि समाज के प्रति उनके भेदभाव वाले दृष्टिकोण को दर्शाता है। उनके इस फैसले के बाद वाल्मीकि समाज में काफी रोष है। इसके चलते डिप्टी सीएम का पुतला फूंक कर रोष जताया गया।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)