Edited By Isha, Updated: 21 Sep, 2024 11:18 AM
पुलिस अधीक्षक डबवाली दीप्ति गर्ग के निर्देशानुसार विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर लगी आचार संहिता के दौरान उप पुलिस अधीक्षक डबवाली
डबवाली/कालांवाली : पुलिस अधीक्षक डबवाली दीप्ति गर्ग के निर्देशानुसार विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर लगी आचार संहिता के दौरान उप पुलिस अधीक्षक डबवाली, उप पुलिस अधीक्षक कालांवाली उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय के नेतृत्व में डबवाली जोन में पड़ने वाले सभी एरिया में सिलिंग प्लान अभियान चलाया गया।
इस अभियान के तहत डबवाली, कालांवाली, ओढां पुलिस की टीमें पूरी तरह चौकस व सतर्क नजर आई तथा चप्पे-चप्पे पर पुलिस की नजर रही। सीलिंग प्लान का उद्देश्य जनता में पुलिस के प्रति सुरक्षा की भावना और अधिक विश्वास पैदा करना तथा अपराध व अपराधियों व गैर कानूनी धंधा करने वालों पर कारगर ढंग से अंकुश लगाना है, ताकि भविष्य में अपराधों की पुनरावृत्ति न होने पाए।
इस अभियान के तहत जिला पुलिस ने चौक-चौराहों व सार्वजनिक स्थानों पर विशेष रूप से नाकाबंदी, चैकिंग तथा भीड़-भाड वाले स्थानों पर पैदल गश्त कर अपराधियों के नापाक इरादों पर पानी फेरना। इस अभियान का उद्देश्य आमजन में पुलिस की मौजूदगी दर्ज कराना है, ताकि आमजन अपने आपको सुरक्षित महसूस करें।
इस दौरान पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों ने भाग लिया और जिले के सभी चौक-चौराहों, सार्वजनिक स्थानों पर पुलिस टीम मुस्तैद नजर आई। करीब 5 घंटे चले अभियान के दौरान सभी राइडर/पी.सी.आर. निरंतर गश्त में रहे। सभी राजपत्रित अधिकारियों ने अपने-अपने एरिया में गश्त व चैकिंग की है।
इस दौरान 540 वाहनों को चैक करके यातायात प्रभारी डबवाली व कालांवाली और औंढा थाना पुलिस, महिला थाना पुलिस डबवाली द्वारा अलग-अलग मोटर वाहन अधिनियम के तहत विभिन्न धाराओं के तहत 12 व्हीकलों का चालान किया, जिसमें ट्रिपल राइडिंग, बिना हैलमेट, लाइनचैंज, रॉन्ग पार्किंग, सीट बैल्ट, बिना नंबर प्लेट, बिना पैटर्न नंबर प्लेट चालान किए गए है।