Edited By Isha, Updated: 28 Dec, 2024 06:06 PM
भिवानी के हांसी रोड़ स्थित पंजाब एंड सिंध बैंक में आज सुबह सेंधमारी करते एक चोर को पुलिस व बैंककर्मियों की सतर्कता के चलते रंगे हाथों पकड़ लिया गया। चोर बैंक की दीवार में हैमर व ग्रैंडर की मदद से दीवार को
भिवानी(अशोक) : भिवानी के हांसी रोड़ स्थित पंजाब एंड सिंध बैंक में आज सुबह सेंधमारी करते एक चोर को पुलिस व बैंककर्मियों की सतर्कता के चलते रंगे हाथों पकड़ लिया गया। चोर बैंक की दीवार में हैमर व ग्रैंडर की मदद से दीवार को काटकर बैंक में रखे स्ट्रांग रूम तक पहुंचना चाहता था।
शनिवार को अचानक से बैंककर्मी छुट्टी होने के बावजूद वह किसी जरूरी कार्य के लिए कागजाद लेने के लिए बैंक में पहुंचा तो उन्होंने कटर चलने की आवाज आई, जिसके चलते बैंक कर्मियों ने सतर्कता बरती तथा डायल-112 पर फोन किया तथा चोरी को मौके पर धर-दबोचा। पकड़ा गया युवक हिसार जिला के बालसमंध गांव का निवासी है, जिसका नाम सत्यवान तथा उम्र 34 वर्ष है। इससे पहले इस युवक का कही भी कोई अपराधिक रिकॉर्ड नहीं है।
इस बारे में जानकरी देते हुए भिवानी सिविल लाईन के सब इंस्पेक्टर विशेष ने बताया कि पकड़े गए युवक ने इंजीनियरिंग का कोर्स कर रखा है। लंबे समय से इसके पास कोई जॉब नहीं थी तथा इस पर पढ़ाई का कर्ज था। इस कर्ज का उतारने के लिए उसने बैंक डकैती की घटनाक्रम की बात कबूली है। इससे पहले इस युवक कोई अपराधिक रिकॉर्ड नहीं पाया गया है। यह युवक अविवाहित है तथा बोलने-चलने में प्रवीण है।
इसने बीते सात नवंबर को बैंक रैकी की, जिसके बाद इसने दिन के समय में कटर से दीवार काटने का प्रयास किया, पर बैंक कर्मी के छुट्टी होने के बावजूद बैंक में पहुंचने पर पुलिस की मदद से इसे मौके पर दबोच लिया गया। यह इन दिनों दिल्ली में किराये पर रहता था तथा अपनी पुरानी नौकरी छुटने के बाद नइ नौकरी की तलाश में था, जो उसे लंबे समय से नहीं मिल रही थी। उन्होंने बताया कि उसने वह बीते 12 दिसंबर से अलग-अलग समय पर बैंक के साथ लगते खाली प्लॉट में बैंक स्ट्रांग रूम में पहुंचने के लिए अलग-अलग समय पर कार्य करता था।