Edited By Yakeen Kumar, Updated: 08 Aug, 2025 08:03 PM

धारूहेड़ा द्वारकाधीश सिटी के पीछे निर्माणाधीन वेयरहाउस में महिला की हत्या के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार युवक की पहचान राजस्थान के जिला
रेवाड़ी (महेंद्र भारती) : धारूहेड़ा द्वारकाधीश सिटी के पीछे निर्माणाधीन वेयरहाउस में महिला की हत्या के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार युवक की पहचान राजस्थान के जिला खैरथल तिजारा के गांव सिलारपुर निवासी सुनील उर्फ संदीप के रूप में हुई है।
डीएसपी हेडक्वार्टर डॉ. रविन्द्र सिंह के अनुसार, 6 अगस्त को वेयरहाउस के कमरे में बशमीना नामक महिला का शव मिला था। मृतका के भाई ने सुनील उर्फ संदीप पर हत्या का शक जताया था। जांच में सामने आया कि आरोपी और मृतका ने आपस में शादी कर ली थी। दोनों को पहले ही तलाक हो चुका था। इसके बाद दोनों ने करीब 2 साल पहले शादी कर साथ रहने लगे। दोनों की एक 8 माह की बच्ची भी है। दोनों राजस्थान के रहने वाले हैं।
चरित्र पर शक करता था आरोपी
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि उसे बशमीना के चरित्र पर शक था, जिसको लेकर 5 अगस्त की रात झगड़ा हुआ। गुस्से में उसने मारपीट कर उसकी हत्या कर दी और फरार हो गया। सीआईए धारूहेड़ा ने आरोपी को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया, जहां से उसे 2 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)