Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 27 Sep, 2023 06:51 PM

बुधवार को डीटीपी द्वारा चलाया जा रहा अभियान पटौदी व जाटौली तक जा पहुंचा। जहां पर 15 एकड में निर्मित अवैध निर्माण को जेसीबी ने ध्वस्त कर दिया। इस दौरान बडी संख्या में पुलिस बल व डीटीपी दस्ता भी मौजूद रहा।
गुडग़ांव, (ब्यूरो): बुधवार को डीटीपी द्वारा चलाया जा रहा अभियान पटौदी व जाटौली तक जा पहुंचा। जहां पर 15 एकड में निर्मित अवैध निर्माण को जेसीबी ने ध्वस्त कर दिया। इस दौरान बडी संख्या में पुलिस बल व डीटीपी दस्ता भी मौजूद रहा।
गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।
ज्ञात हो कि राजस्व संपदा गांव पटौदी व जटौली के 15 एकड भूभाग में बने अवैध निर्माण को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया गया। पुलिस स्टेशन पटौदी के अधिकार क्षेत्र में आने वाली नियंत्रित क्षेत्र के 15 एकड में भूभाग में अवैध निर्माण किया गया था। तोडफोड दस्ते ने सबसे पहले एक डीलर कार्यालय, एक चारदीवारी डीपीसी को ध्वस्त कर दिया। जो जटौली गांव में पड़ने वाली अनधिकृत कॉलोनी में स्थित था। दूसरी कार्रवाई एक और अनधिकृत कॉलोनी, जिसके 2 निर्माणाधीन संरचनाओं, एक चारदीवारी व 10 डीपीसी को ध्वस्त कर दिया गया है।
इसके बाद जटौली में ही पडने वाली अनाधिकृत कॉलोनी में एक निर्माणाधीन मकान, 5 डीपीसी को तोड दिया गया। एक अन्य कालोनी में एक निर्माणाधीन मकान को ध्वस्त कर दिया गया है। इसके अलावा कालोनी में 10 सहित पूरे सडक नेटवर्क प्लाटो के सीमांकन को ध्वस्त कर दिया गया है। इस अवसर पर डीटीपी सुमीत मलिक, जेई आनंद, जीएमडीए के एसडीए जगदीश चन्दर को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया। इस अवसर पर कार्रवाई देखने के लिए बडी संख्या में स्थानीय लोगों की भारी भीड मौजूद रही।