सभी 90 सीटों पर चुनाव लड़ेगी ‘आप’ : डा. गुप्ता

Edited By Shivam, Updated: 12 Aug, 2019 11:38 AM

dr gupta said aap will contest elections in all 90 seats

आम आदमी पार्टी ने रविवार को कार्यकत्र्ता सम्मेलन कर विधानसभा चुनाव का बिगुल फूंक दिया। सम्मेलन में पूरे प्रदेश से बूथ स्तर के कार्यकत्र्ताओं ने भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्यसभा सासंद डा.सुशील गुप्ता व हरियाणा सहप्रभारी एवं हरियाणा...

रोहतक (दीपक): आम आदमी पार्टी ने रविवार को कार्यकत्र्ता सम्मेलन कर विधानसभा चुनाव का बिगुल फूंक दिया। सम्मेलन में पूरे प्रदेश से बूथ स्तर के कार्यकत्र्ताओं ने भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्यसभा सासंद डा.सुशील गुप्ता व हरियाणा सहप्रभारी एवं हरियाणा प्रदेशाध्यक्ष नवीन जयङ्क्षहद ने की। सम्मेलन में प्रत्येक विधानसभा की टीम की अगल-अलग बैठक की व निर्देश दिए कि कार्यकत्र्ता हर विधानसभा का मैनिफैस्टो तैयार कर अपने साथ लाएं।

मैनिफैस्टो के लिए सभी विधानसभाओं की समस्याओं को एकत्रित किया गया। इनके आधार पर ‘आप’ अपना मैनिफैस्टो तैयार करेगी। उम्मीदवारों के चयन को लेकर सम्मेलन में कार्यकत्र्ताओं से विचार किया गया व कार्यकत्र्ता जो चुनाव लडऩे के इच्छुक हैं,उनके आवेदन लिए गए। सांसद डा.सुशील गुप्ता ने बताया कि दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने आम आदमी को मिलने वाली हर मूलभूत सुविधा को उपलब्ध करवाया है। पूर्ण रूप से आम आदमी के विकास हेतु सिर्फ ‘आप’ काम कर रही है। हरियाणा में भी ‘आप’ सिर्फ अपने काम के नाम पर वोट मांगेगी। पार्टी बिना किसी से गठबंधन के सभी 90 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!