Edited By Isha, Updated: 27 Aug, 2024 10:39 AM
डिजिटलाइजेशन के दौर में चुनाव आयोग ने चुनाव से जुड़े महत्वपूर्ण कार्य ऑनलाइन कर दिए हैं। देशभर में डिजिटल मतदाता पहचान पत्र या इलेक्ट्रॉनिक इलेक्टोरल फोटो आईडी कार्ड यानी ई-ईपीआईसी की सुविधा शुरू कर रखी है।
सोनीपतः डिजिटलाइजेशन के दौर में चुनाव आयोग ने चुनाव से जुड़े महत्वपूर्ण कार्य ऑनलाइन कर दिए हैं। देशभर में डिजिटल मतदाता पहचान पत्र या इलेक्ट्रॉनिक इलेक्टोरल फोटो आईडी कार्ड यानी ई-ईपीआईसी की सुविधा शुरू कर रखी है।
अगर मतदाता की की वोटर आईडी गुम हो गई है या वह वोटर कार्ड की डिजिटल कॉपी सहेज कर रखना चाहते हैं तो वोटर हेल्पलाइन एप या फिर चुनाव आयोग की वेबसाइट www.voters.eci.gov.in की मदद से कार्ड मोबाइल या कंप्यूटर पर डाउनलोड कर सकते हैं। खास बात यह है कि डिजिटल वोटर कार्ड ई-ईपीआईसी को डिजी लॉकर में भी अपलोड किया जा सकता है। इसे प्रिंट भी कराया जा सकता है।
डिजिटल कार्ड को ऐसे करें डाउनलोड:-
- राष्ट्रीय मतदाता पोर्टल पर www.voters.eci.gov.in पर विजिट करें
- नए यूजर को पहले रजिस्टर करना होगा
- अब ई-ईपीआईसी डाउनलोड करने के विकल्प पर क्लिक करें
- इसके बाद ई-ईपीआईसी नंबर या फॉर्म रेफरेंस नंबर को दर्ज करें
- अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा
- इसके बाद ई-ईपीआईसी डाउनलोड का विकल्प सामने होगा, जिस पर क्लिक करना होगा