भाजपा नेता व किसान नेता के बीच विवाद का हुआ निपटारा, थाने से धरना खत्म होते ही पुलिस ने ली राहत की सांस

Edited By Mohammad Kumail, Updated: 07 Oct, 2023 09:03 PM

dispute settled between bjp leader and farmer leader

जसबीर चहल ने भी धरनास्थल पर कहा कि किसान मजदूर व व्यपारी सभी आपस में भाई हैं व एक दूसरे के बिना अधूरे हैं...

ऐलनाबाद (सुरेन्द्र सरदाना) : बीते बुधवार को भाजपा उपमंडल अध्यक्ष व किसानों के बीच हुई कहासुनी एक बुरे स्वप्न की तरह थी और जिस प्रकार नींद में कोई कोई बुरा स्वप्न होता है जो कि सच नहीं होता और नींद खुलने पर यह स्वप्न टूट जाता है और व्यक्ति अचंभित हो जाता है कि वास्तविकता क्या है और नींद में क्या देखा था जो कि एक गलत दर्शय था जो कि झूठा था। यह शब्द भाजपा के वरिष्ठ नेता व प्रदेश कार्यकारणी सदस्य अमीर चंद ने कहे। कल देर शाम उन्होंने उक्त विवाद को निपटाते हुए और दोनों पक्षकारों के बीच पैदा हुई गलतफहमी को दूर करवाते हुए दोनों पक्षकारों को आपस मे मिलवा दिया और विवाद का पटाक्षेप करवा आपसी भाईचारा कायम करवा दिया। 

अमीर चंद मेहता ने बताया कि बुधवार को भाजपा मंडल अध्यक्ष जसबीर चहल व किसान नेता प्रकाश सिहाग ममेरा का आपस में किसी बात को कहने और समझने को लेकर भ्रांति पैदा हो गई थी, जिसने एक दूसरे के बीच दूरी बना कर एक विवाद को जन्म दे दिया था। परिणाम स्वरूप किसानों ने दो दिन तक थाना में धरना प्रदर्शन भी किए रखा। ऐसे में दोनों पक्षों की तरफ से 11 सदस्यों की एक कमेटी बनाई गई, जिन्होंने आपसी हुई बात को समझा और जाना। जिसमें कमेटी के सभी सदस्य  जसबीर चहल को लेकर थाना में  धरना स्थल पर किसानों के बीच पहुँचे ओर सभी ने सौहार्द पूर्ण माहौल में एक दूसरे को समझाया और हुई गलत फहमी को दूर करते हुए विवाद का निपटान किया। जसबीर चहल ने भी धरनास्थल पर माइक पर बोलते हुए कहा कि किसान मजदूर व  व्यपारी सभी आपस में भाई हैं व एक दूसरे के बिना अधूरे हैं। इस प्रकार देर शाम दोनों पक्षकारों के विवाद का पटाक्षेप हो गया।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!