टूर एंड ट्रैवल कंपनी की आड़ में लोगों को ठगने वाले गिरोह के 2 डायरेक्टर गिरफ्तार, जानें कैसे करते थे फर्जीवाड़ा

Edited By Yakeen Kumar, Updated: 14 Jan, 2025 06:51 PM

directors of gang that duped people in guise of tour and travel company

पंचकूला अपराध शाखा सेक्टर-19 ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर टूर एंड ट्रैवल कंपनी की आड़ में लोगों से ठगी करने वाले कंपनी के दो डायरेक्टर को गिरफ्तार किया है।

चंडीगढ़ (चंद्रशेखर धरणी) : पंचकूला अपराध शाखा सेक्टर-19 ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर टूर एंड ट्रैवल कंपनी की आड़ में लोगों से ठगी करने वाले कंपनी के दो डायरेक्टर को गिरफ्तार किया है। पंचकूला पुलिस ने कंपनी की आड़ में लोगों से फर्जीवाडा करने व विदेश भाग जाने के बाद एलओसी जारी करवा आरोपियों को दिल्ली एयरपोर्ट से हिरासत में ले लिया है। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार वाइब्रल टूर एंड ट्रैवल कंपनी के दो डायरेक्टर सुनील देवतवाल और अनिल कुमार को पंचकूला 19 पुलिस अपराध शाखा ने इंस्पेक्टर निर्मल सिंह के नेतृत्व में एएसआई संजीव ने दोषियों की गिरफ्तारी की है। इन्हें दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार करके लाया गया है। यह पुलिस को गच्चा दे बैंकॉक भाग गए थे। पुलिस ने इनकी संदिग्ध गतिविधियों और पुख्ता सबूत मिलने के बाद इनके खिलाफ एलओसी जारी करवा रखी थी। बैंकॉक से यह जैसे ही दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरे तो एयरपोर्ट अथॉरिटी ने पंचकूला 19 अपराध शाखा के जांच अधिकारी एएसआई संजीव तथा दिल्ली पुलिस को इसकी सूचना दी। 

यह लोग सोमवार देर शाम दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरे थे। आज सुबह पंचकूला सेक्टर 19 पुलिस ने आरोपी वाइब्रल टूर एंड ट्रैवल कंपनी के डायरेक्टर सुनील देवतवाल और अनिल कुमार को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए दोनों व्यक्तियों तथा इनकी कंपनी वाइब्रल द्वारा कईं राज्यों के दर्जनों लोगों के साथ लाखों रुपए की ठगी का मामला पुलिस के सामने आया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ पंचकूला के एक परिवार को एक टूर पैकेज बेचने के बाद निर्धारित स्थानों पर होटल सुविधा ना देने के मामले में एफआईआर नंबर 379, धारा 406, 420, 120 बी दिनांक 28-12-2023 को दर्ज की गई थी।

पंचकूला निवासी पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि उन्होंने अपने परिवार के साथ 25 नवंबर 2023 से दो दिसंबर 2023 तक केरल व रामेश्वरम का टूर बनाया था। इसके लिए उन्होंने वाइब्रल टूर एंड ट्रैवल कंपनी के डायरेक्टर सुनील देवतवाल, अनिल कुमार से संपर्क किया तो उसने इसकी एवज में एक लाख 73 हजार 876 रुपए की पेमेंट ली। इसकी एवज में परिवार के चार सदस्यों की आने-जाने की एयर टिकट, रुकने के लिए दो एसी कमरे, वोटिंग, टैक्सी और नाश्ता दिलाना था। इस पर टैक्सी के लिए उसने केवल 12 हजार रुपए ही दिए, जबकि पीड़ित ने 20 हजार रुपए अलग से टैक्सी चालक को दिए। 

इतना ही नहीं आरोपी सुनील ने पीड़ित व्यक्ति और उनके परिवार के लिए कहीं पर भी होटल में कमरे बुक नहीं करवाए थे, जिसके चलते उन्हें खुद ही किसी अन्य होटल में पैसे देकर कमरे बुक करवाने पड़े। इसी प्रकार से वर्कला में बुक इंडिया होटल में एक एसी और एक नॉन एसी रूम अपनी कंपनी की बजाए मेक माई ट्रिप के जरिए बुक करवाए गए थे, दोनों रुम एक ही होटल में अलग-अलग किनारों पर थे। इसे लेकर जब पीड़ित ने सुनील को फोन किए तो उसने उनकी कॉल नहीं उठाई। इस पर जब पीड़ित ने खुद होटल में बात की तो वहां तैनात कर्मचारी ने 700 रुपए और देने के बाद ही दूसरा एसी रूम देने की बात कही। इसके बाद जब सुनील से फोन पर बात हुई तो वह धमकाने लगा परिवार के साथ होने के कारण पीड़ित घबरा गया। 

इसी प्रकार से कोवलाम में आदि शक्ति रिसोर्ट में दो कमरे बुक होने की बात सुनील की ओर से कही गई, लेकिन जब पीड़ित परिवार के साथ वहां पहुंचा तो वहां भी उनके नाम से कोई कमरा बुक नहीं था। वापस आने के लिए भी काफी परेशान करने के बाद ही आरोपी ने पीड़ित को टिकट मुहैया करवाई। 

इस पर पीड़ित की ओर से मामले की शिकायत देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई। पंचकूला पुलिस ने इस संबंध में अलग-अलग धाराओं के तहत आरोपी सुनील के खिलाफ मामला  दर्जकर उसकी तलाश शुरू की गई, लेकिन वह पुलिस को चकमा देता रहा। इस पर पुलिस की ओर से उसका लुक आउट नोटिस जारी किया गया। फिलहाल पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद उनसे पूछताछ में जुटी है। 

इन लोगों को भी बनाया अपना शिकार

अकेले पंचकूला निवासी शिकायतकर्ता को ही नहीं, बल्कि इस कंपनी ने कईं अन्य लोगों को भी अपना शिकार बनाया है। इनमें शिमला के अश्वनी शर्मा, चंडीगढ़ के भगवान दास, सरकाघाट के दिनेश ठाकुर, मोहाली के पुष्पेंद्र, लुधियाना के संजीव सूद और राजेंद्र कुमार, बरनाला के सौरभ बंसल, रोहित मित्तल, पटियाला के अनूप कुमार, मेरठ के मोहम्मद शहजाद कुरैशी, मोहाली के गगनदीप सिंह, लुधियाना के विजय कुमार, चंबा के अनूप शर्मा, राजस्थान के प्रदीप, छोटा शमिला के सुधीर भारद्वाज, बिलासपुर के अनूपम कुमार, रोहतक के नितिन, शिमला की कविता नेगी, कपिल शर्मा और पंचकूला के अचनित कुमार शामिल है। सभी ने अपने-अपने क्षेत्र की पुलिस को आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए शिकायत भी दी हुई है। अब पंचकूला पुलिस की ओर से आरोपियों को गिरफ्तार किए जाने के बाद इन लोगों की भी उम्मीद जगी है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!