दिग्विजय चौटाला के ‘युवा जोड़ो अभियान’ को शानदार रिस्पॉन्स, सरकार पर बेबाकी से उठाए सवाल

Edited By Deepak Kumar, Updated: 14 Jul, 2025 08:35 PM

digvijay chautala yuva jodo abhiyaan got a great response

दिग्विजय चौटाला हर जिले के हर विधानसभा क्षेत्र में जाकर हलका स्तर पर युवाओं से संवाद कर रहे है और जनहित से जुड़े तमाम महत्वपूर्ण मुद्दों को लेकर सरकार पर बेबाकी से सवाल उठाकर जवाब मांग रहे है।

चंडीगढ़ (चन्द्र शेखर धरणी) : युवाओं को जननायक जनता पार्टी से जोड़ने के मिशन पर हरियाणा भर के दौरे पर निकले जेजेपी युवा प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला के कार्यक्रमों को शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। तपती गर्मी, भारी बरसात के बावजूद भी दिग्विजय चौटाला हर जिले के हर विधानसभा क्षेत्र में जाकर हलका स्तर पर युवाओं से संवाद कर रहे है और जनहित से जुड़े तमाम महत्वपूर्ण मुद्दों को लेकर सरकार पर बेबाकी से सवाल उठाकर जवाब मांग रहे है। दिग्विजय ने बदहाल कानून व्यवस्था, एचएयू छात्र आंदोलन, बिजली दामों में बढ़ोतरी, युवाओं-कर्मचारियों से वादाखिलाफी, खराब सीईटी आवेदन व्यवस्था, रद्द हो रही भर्तियां, बढ़ती बेरोजगारी, बढ़ता नशा और हावी हो रही अफसरशाही जैसे अनेक अहम मुद्दों को उठाकर सरकार की घेराबंदी की। 

जेजेपी द्वारा ‘युवा जोड़ो अभियान’ के आगामी कार्यक्रम भी जारी कर दिए गए है। दिग्विजय चौटाला 16 जुलाई को जींद, 17 जुलाई को सोनीपत और 18 जुलाई को रोहतक जिले में युवाओं से संवाद करेंगे। इससे पहले 9 जिलों में कैथल, अंबाला, पानीपत, सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, भिवानी, दादरी और महेंद्रगढ़ में दिग्विजय चौटाला सफल कार्यक्रम कर चुके है। इस दौरान बड़ी संख्या में युवा जेजेपी ज्वाइन करके पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर रहे है। दिग्विजय चौटाला सभी 22 जिलों और 90 हलकों में यह कार्यक्रम करने के उपरांत जेजेपी का एक मजबूत युवा संगठन तैयार करेंगे और मेहनती युवाओं को महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां सौंपेंगे।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!