Edited By Saurabh Pal, Updated: 04 Oct, 2023 03:11 PM

हरियाणा और पंजाब के सतलुज-यमुना लिंक नहर (SYL) विवाद को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब सरकार को फटकार लगाई है। कोर्ट मामले की सुनवाई करते हुए एसवाईएल विवाद पर राजनीति न करें, पंजाब सरकार कानून से ऊपर नहीं है। अब इस जेजेपी नेता दिग्विजय चौटाला की...
चंडीगढ़ः हरियाणा और पंजाब के सतलुज-यमुना लिंक नहर (SYL) विवाद को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब सरकार को फटकार लगाई है। कोर्ट मामले की सुनवाई करते हुए एसवाईएल विवाद पर राजनीति न करें, पंजाब सरकार कानून से ऊपर नहीं है। अब इस जेजेपी नेता दिग्विजय चौटाला की प्रतिक्रिया आई है। जेजेपी प्रधान महासचिव ने सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी का स्वागत किया है।
उन्होंने कहा- कोर्ट के निर्देश के बाद पंजाब सरकार का झूठा और गैर जिम्मेदाराना रवैया उजागर हो गया है। हरियाणा को उसके हिस्से का पानी मिले, इसके लिए सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को 2 महीने में मध्यस्ता कर समाधान करने के लिए कहा है।
इसके साथ ही दिग्विजय ने कहा SYL का पानी हरियाणा का हक है। उसको लेकर रहेंगे, इसमें कोई दो राय नहीं है। अब सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार को किसी अहंकार में नहीं रहना चाहिए। उन्होंने कहा की मैं केंद्र सरकार से मांग करता हूं कि पैरामिलिट्री फोर्सेस लगाकर बॉर्डर रोड ऑर्गनाइजेशन के जरिए नहर का निर्माण करवाया जाए, ताकि हरियाणा के किसानों को अंतिम छोर तक पानी मिले। दिग्विजय चौटाला ने पंजाब सरकार को सलाह देते हुए कहा अभी भी समय है वह हरियाणा का हक छीनने का प्रयास न करें।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)