Edited By Nitish Jamwal, Updated: 09 Apr, 2024 07:05 PM
रियाणा की राजनीति चर्चाओं का विषय बनी हुई है। वहीं जेजेपी के विधायक जोगीराम सिहाग ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है, लेकिन पत्रकारों से बातचीत के दौरान सिहाग ने इस बात पर पूर्णविराम लगा दिया है।
चंडीगढ़ (चन्द्र शेखर धरणी): हरियाणा की राजनीति चर्चाओं का विषय बनी हुई है। वहीं जेजेपी के विधायक जोगीराम सिहाग ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है, लेकिन पत्रकारों से बातचीत के दौरान सिहाग ने इस बात पर पूर्णविराम लगा दिया है। उन्होंने कहा कि उन्होंने जेजेपी पार्टी से इस्तीफा नहीं दिया बल्कि संगठन के पदों से इस्तीफा दिया है, जो कि निजी कारणों के चलते उन्होंने ऐसा फैसला लिया है। उन्होंने कहा कि समय के हिसाब से कारण बनते हैं। उन्होंने कहा कि बेशक किसी भी प्रकार की चर्चाएं चल रही हो उन चर्चाओं का उनके पास कोई इलाज नहीं है। लेकिन मैं जेजेपी में हूं, मैं किसी भी अन्य दल में नहीं जा रहा। साथ ही उन्होंने पार्टी के सीनियर नेताओं चौ0 अजय सिंह चौटाला और दुष्यंत चौटाला से किसी भी प्रकार की बात न होने की बात कही है।
सीनियर नेताओं को राय नहीं देनी चाहिए, सीनियर नेता काफी समझदार होते हैं: सिहाग
उन्होंने कहा कि पार्टी में बिखराव अच्छी बात नहीं होती, इसका अवश्य ही नुकसान होता है। जिस प्रकार से किसी घर में झगड़ा हो और नुकसान ना हो यह संभव नहीं है, इसी प्रकार से राजनीतिक दल में भी होता है। जब उनसे पूछा गया कि क्या सीनियर नेताओं को आप कोई राय देना चाहते हैं कि इसकी भरपाई कैसे होगी, उन्होंने कहा कि मैं सीनियर नेताओं को कोई राय नहीं देना चाहता और ना ही देनी चाहिए, क्योंकि सीनियर नेता पहले ही काफी समझदार होते हैं, इसलिए उन्हें राय देने का कोई औचित्य नहीं यानि यह साफ है कि जोगीराम सिहाग जेजेपी के विधायक हैं, लेकिन संगठन के किसी भी कार्य में वह शामिल नहीं रहना चाहते। बता दे कि हाल ही में जेजेपी के प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह द्वारा भी राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी अजय चौटाला के पास अपने पद से मुक्त होने के लिए पत्र लिखा गया है, उसके जवाब में सिहाग ने पार्टी में बिखराव की बात को स्वीकारा है।