WFI विवाद पर डिप्टी CM बोले- खेल और राजनीति अलग-अलग ही अच्छे, कांग्रेस को भी लिया आड़े हाथ (VIDEO)

Edited By Manisha rana, Updated: 30 Dec, 2023 10:13 AM

हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला इन दिनों पार्टी को मजबूत करने के लिए कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग कर रहे है। इसी कड़ी में शुक्रवार को दुष्यंत चौटाला रेवाड़ी पहुंचे।

रेवाड़ी (महेंद्र भारती) : हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला इन दिनों पार्टी को मजबूत करने के लिए कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग कर रहे है। इसी कड़ी में शुक्रवार को दुष्यंत चौटाला रेवाड़ी पहुंचे। उन्होंने रेवाड़ी जिले की विधानसभा बावल के गांव तिहाड़ा, प्राणपुर और आसलवास में कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग की और जनसभाओं को संबोधित किया। वहीं पार्टी को मजबूत करने के लिए कार्यकर्ताओं को मूल मंत्र दिए।

उप मुख्यमंत्री ने खिलाड़ियों के ऊपर किए गए सवाल पर कहा कि खेल और राजनीति को एक दूसरे से दूर रहना चाहिए। तभी खेल का भविष्य अच्छा हो पाएगा। भारत सरकार ने भी WFI के नए संगठन को रद्द कर दिया है और वहीं दिल्ली पुलिस अपनी कार्रवाई कर रही है। जब उनसे प्रदेश भर में चल रही सीएम फ्लाइंग रेड के ऊपर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि लेट होने वालों को दंड देना चाहिए। मेरे पास जब भी शिकायत आई तो मैंने सख्त कार्रवाई की है और कई अधिकारियों पर चार्जशीट और सस्पेंड भी किया है। 

अगले 10 महीनों में संगठन को मजबूत करना है-दुष्यंत चौटाला 

कार्यक्रम में जनसभा को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि अगले 10 महीनों में संगठन को मजबूत करना है। पिछले 4 सालों में हमने बहुत काम किए है, लेकिन उन कामों का प्रचार करना कार्यकर्ता के हाथ में है। आखिरी आदमी तक इस बात को पहुंचना है कि प्रदेश के राज में उनकी हिस्सेदारी होने के चलते क्या-क्या काम किए हैं। पहले गली और नाली से ऊपर कोई बात नहीं करता था। 

कांग्रेस पर भी किया वार 

वहीं दुष्यंत चौटाला ने कांग्रेस पर वार करते हुए कहा कि कांग्रेस आज पोर्टल बंद करने की बात करती है। कांग्रेस के राज में अगर किसान की फसल खराब होती थी। तो उन्हें एसडीएम दफ्तरों के चक्कर काटने पड़ते थे, लेकिन आज किसान एक फोटो खींचकर ही फोन के माध्यम से श्रतिपूर्ति पोर्टल पर डाल देते है। पहले पीला राशन कार्ड बनवाने के लिए मोटी- मोटी फाइल जाती थी, लेकिन पीला राशन कार्ड नहीं बनता था और आज अगर परिवार की आय 1 लाख 80 हजार है। तो गांव के एक सीएचसी सेंटर में 2 मिनट में बन जाता है।

भाजपा के साथ चुनाव लड़ने के सवाल पर दुष्यंत चौटाला ने दिया ये जबाव

इस दौरान जब उनसे 2024 में भाजपा के साथ चुनाव लड़ने या अलग-अलग लड़ने का सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि यह तो भविष्य के गर्भ में हैं लेकिन तैयारी करना कोई गलत बात नहीं है वह भी 10 लोकसभा और 90 विधानसभा सीट पर तैयारी कर रहे हैं और हम भी।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!