डिप्टी सीएम और बिजली मंत्री के आवास के बाहर लिपिक कर्मचारियों का प्रदर्शन, वेतन बढ़ोतरी की मांग की
Edited By Ajay Kumar Sharma, Updated: 12 Feb, 2023 05:13 PM

क्लेरिकल एसोसिएशन वेलफेयर सोसाइटी के बैनर तले लिपिक कर्मचारियों ने आज सिरसा में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला व बिजली मंत्री रणजीत सिंह के निवास पर जमकर प्रदर्शन किया।
सिरसा(सतनाम): क्लेरिकल एसोसिएशन वेलफेयर सोसाइटी के बैनर तले लिपिक कर्मचारियों ने आज सिरसा में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला व बिजली मंत्री रणजीत सिंह के निवास पर जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान कर्मचारियों ने अपना वेतन 19900 से बढ़ाकर 34500 करने की मांग की।
बता दें कि कर्मचारी सबसे पहले कर्मचारी लघु सचिवालय स्थित डीसी पार्क में एकत्रित हुए और काले बिल्ले लगाकर विरोध प्रदर्शन किया। इसके बाद रोष जताते हुए डिप्टी सीएम और बिजली मंत्री के आवास पर पहुंच गए,जहां उन्होंने अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। आगे देखने वाली बात होगी कि सरकार कर्मचारियों की मांगों को कब तक पूरा करती है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)