Edited By Manisha rana, Updated: 20 Nov, 2024 09:46 AM
प्रदूषण बढ़ने के बाद लोगों ने मेट्रो में सफर करना ही सही समझा। दिल्ली मेट्रो ने सोमवार को अपने ही रिकार्ड को तोड़ते हुए एक नया कीर्तिमान स्थापित किया।
झज्जर/बहादुरगढ़ : प्रदूषण बढ़ने के बाद लोगों ने मेट्रो में सफर करना ही सही समझा। दिल्ली मेट्रो ने सोमवार को अपने ही रिकार्ड को तोड़ते हुए एक नया कीर्तिमान स्थापित किया। 18 नवंबर को दिल्ली मेट्रो में 78.67 लाख यात्रियों ने यात्रा की, जोकि अब तक के मेट्रो इतिहास में सबसे ज्यादा है।
बता दें कि इससे पहले 20 अगस्त 2024 को मेट्रो ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों की संख्या 77 लाख 49 हजार 682 दर्ज की गई थी, लेकिन सोमवार को मेट्रो ने अपने उस रिकॉर्ड को तोड़ते हुए एक नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है। खास बात यह है कि शीर्ष 25 सर्वाधिक यात्री रिकॉर्ड को दिल्ली मेट्रो ने इसी साल बनाया है और वह भी अगस्त 2024 से लेकर 18 नवंबर 2024 के बीच। इस दौरान 23 अगस्त जिस दिन सबसे कम यात्रियों ने मेट्रो में यात्रा की उसकी भी संख्या लगभग 73 लाख के करीब रही। मेट्रो में बढ़ी यात्रियों की संख्या ने एक बार फिर से साबित कर दिया कि मेट्रो दिल्ली की लाइफलाइन है और आरामदेह, सुगम यात्रा का विकल्प।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)