'बीजेपी को हराना कांग्रेस के बस की बात नहीं', सुशील गुप्ता का बड़ा बयान

Edited By Yakeen Kumar, Updated: 19 Feb, 2025 09:57 PM

defeating bjp is not within the power of congress sushil gupta declare win

आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुशील गुप्ता भाजपा पर दिल्ली में बाहुबल, पैसा, मैनिपुलेशन और धांधली के बल पर विधानसभा चुनाव जीतने का आरोप लगाया है। सुशील गुप्ता ने कहा कि भाजपा ने दिल्ली की हर विधानसभा में 10 से लेकर 15000 वोट कटवाने का काम किया

सिरसा (सतनाम सिंह) : आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुशील गुप्ता भाजपा पर दिल्ली में बाहुबल, पैसा, मैनिपुलेशन और धांधली के बल पर विधानसभा चुनाव जीतने का आरोप लगाया है। सुशील गुप्ता ने कहा कि भाजपा ने दिल्ली की हर विधानसभा में 10 से लेकर 15000 वोट कटवाने का काम किया और मेंबर पार्लियामेंट की कोठियां में बैठकर नए वोट बनवाने का काम किया लेकिन चुनाव आयोग मौन धारण करके बैठा रहा जिस कारण आम आदमी पार्टी कैंडिडेट बहुत ही कम मार्जन से यह चुनाव हार गए। 

सुशील गुप्ता सिरसा में हो रहे नगर परिषद चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए आप उम्मीदवार कविता नगर के कार्यालय का उद्घाटन करने के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे। वही सुशील गुप्ता ने हरियाणा सरकार पर भी भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए जमकर निशाना साधा और नगर परिषद और नगर निकाय चुनाव में आम आदमी पार्टी की जीत का दावा किया । 

सुशील गुप्ता ने कहा कि हरियाणा सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि यहां पर व्यापारियों से फिरौती मांगी जाती है। यहां तक की पुलिस वाले भी सुरक्षित नहीं है। गुप्ता ने कहा कि बिना पैसे दिए हरियाणा में कोई काम नहीं होता। उन्होंने कहा कि हरियाणा में फैमिली आईडी और प्रॉपर्टी आईडी के नाम पर लोगों को परेशान किया जाता है। गुप्ता ने कहा कि जिस याशी कंपनी ने प्रॉपर्टी आईडी का सर्वे किया, इसके खिलाफ आम आदमी पार्टी ने धरना भी दिया। 

कांग्रेस की बस की बात नहीं- गुप्ता

सिरसा नगर परिषद में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए सुशील गुप्ता ने कहा कि यहां सरकार की तरफ से जितने भी पैसे आए, उसका केवल 10% ही खर्च किया गया। सुशील गुप्ता ने कहा कि सिरसा में कागजों में ही विकास कार्य हो जाते हैं और कार्यों में ही पेमेंट भी हो जाती है। जिसको लेकर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने घोटाले उजागर भी किया गुप्ता ने कहा कि सिरसा में पार्कों सौंदर्यकरण और सड़कों के नाम पर भ्रष्टाचार फैला हुआ है जिसको आम आदमी पार्टी ही खत्म करेगी वहीं उन्होंने कांग्रेस पर भी निशाना साधते हुए कहा कि अगर हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी को कोई हराएगी तो वह आम आदमी पार्टी है कांग्रेस के बस का यह काम नहीं है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!