Edited By Yakeen Kumar, Updated: 24 May, 2025 05:34 PM

हिसार की छात्रा दीप्ति ने NCHMCT-JEE, 2025 (National Council for Hotel Management and Catering Technology Joint Entrance Exam) में ऑल इंडिया रैंक 1 प्राप्त कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है।
हिसार (विनोद सैनी) : हिसार की छात्रा दीप्ति ने NCHMCT-JEE, 2025 (National Council for Hotel Management and Catering Technology Joint Entrance Exam) में ऑल इंडिया रैंक 1 प्राप्त कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। इस परीक्षा को एनटीए द्वारा आयोजित किया जाता है जिसमें देश के हर प्रदेश से हजारों अभ्यार्थी भाग लेते हैं।
NCHMCT द्वारा बीएससी डिग्री इन हॉस्पिटैलिटी एंड होटल एडमिनिस्ट्रेशन के कोर्स के तहत अभ्यर्थी देश के विभिन्न उत्कृष्ट संस्थान जैसे आईएचएम मुंबई, हैदराबाद, लखनऊ में एडमिशन ले सकता है। इस कोर्स की डिग्री भारत की सर्वोच्च यूनिवर्सिटी जेएनयू के द्वारा प्रदान की जाती है। इसी परीक्षा में दीप्ति ने शीर्ष स्थान पाकर न सिर्फ अपने माता-पिता बल्कि पूरे हरियाणा प्रदेश का नाम रोशन किया। अशोक हुड्डा ने दीप्ति की इस अभूतपूर्व सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं दीं।
उन्होंने कहा कि यह सफलता न केवल दीप्ति की मेहनत का परिणाम है बल्कि पूरे संस्थान के रिजल्ट ओरिएंटेड अप्रोच का भी प्रमाण है। क्रॉस एंड क्लाइंब का इतिहास लगातार उत्कृष्ट रिजल्ट से भरा रहा है। चाहे बात क्लैट, आईपीएमएटी या सीटीईटी जैसी अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की हो यह संस्थान हर वर्ष दर्जनों छात्रों को राष्ट्रीय स्तर पर टॉप रैंक दिलाने में अग्रणी भूमिका निभाता आया है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)