Edited By Yakeen Kumar, Updated: 19 Sep, 2025 09:34 PM

भाजपा और आरएसएस का वर्षों से कहना रहा है कि....
झज्जर (दिनेश मेहरा) : झज्जर के लघु सचिवालय सभागार में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता रोहतक लोकसभा से कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने की। इस अवसर पर विधायक बेरी डॉ. रघुवीर सिंह, झज्जर विधायक गीता भुक्कल, बादली विधायक कुलदीप वत्स, बहादुरगढ़ विधायक राजेश जून, डीसी रविंद्र पाटिल, डीसीपी लोगेश कुमार समेत दिशा कमेटी के अन्य सदस्य मौजूद रहे।
बैठक के बाद सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने अधिकारियों से कांग्रेस सरकार के दौरान मंजूर परियोजनाओं पर अब तक काम शुरू न होने पर नाराजगी जताई और इनकी रिपोर्ट लिखित में मांगी। उन्होंने निर्देश दिया कि लंबित परियोजनाओं पर शीघ्र काम शुरू करवाया जाए। हुड्डा ने बारिश से प्रभावित किसानों और जिन गरीबों के घर क्षतिग्रस्त हुए हैं, उन्हें तुरंत मुआवजा दिलाने के आदेश दिए।
बैठक के दौरान सांसद ने आम लोगों की समस्याएं भी सुनीं और जल्द समाधान का आश्वासन दिया। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी द्वारा राहुल गांधी की तारीफ पर भाजपा के हमलों पर उन्होंने कहा कि भाजपा और आरएसएस का वर्षों से कहना रहा है कि क्रिकेट और आतंकवाद साथ नहीं चल सकते, तो अब भारत-पाकिस्तान मैच कराने का निर्णय किस दबाव में लिया गया, यह स्पष्ट किया जाए।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)