Edited By Deepak Kumar, Updated: 23 May, 2025 08:34 PM

कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कुरुक्षेत्र में कांग्रेस विधायक अशोक अरोड़ा के साथ हाथापाई को लेकर की निंदा की। कांग्रेस सांसद ने कहा कि भाजपा का घमंड और गुंडागर्दी पर उतर आई है।अशोक अरोड़ा पर हुए हमले को लेकर उन्होंने कहा कि हम सड़क से लेकर संसद तक...
रोहतक (दीपक भारद्वाज): कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कुरुक्षेत्र में कांग्रेस विधायक अशोक अरोड़ा के साथ हाथापाई को लेकर की निंदा की। कांग्रेस सांसद ने कहा कि भाजपा का घमंड और गुंडागर्दी पर उतर आई है।अशोक अरोड़ा पर हुए हमले को लेकर उन्होंने कहा कि हम सड़क से लेकर संसद तक लड़ाई लड़ेंगे।
दीपेंद्र हुड्डा ने प्रोटोकॉल की पालना न करने पर अधिकारियों की निंदा की। उन्होंने कहा कि मैं निगरानी कमेटी का अध्यक्ष रिसीव करने अधिकारी नहीं पहुंचे। 19 लाख मतदाताओं के चयन से अध्यक्ष बना। उचित मानसम्मान नहीं मिलेगा तो मेरा नहीं लोकसभा की जनता का अपमान है।
दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि रोहतक में 1600 क्यूसिक पानी की जरूरत है, जिसका जनता को 400 क्यूसिक मिल रहा। अधिकारियों की बैठक में खुलासा हुआ कि सरकार पानी को डायवर्ट करके दूसरी जगह भेज रही। सरकार राजधर्म में रोहतक के साथ भेदभाव कर रही और दिल्ली रिमोट कंट्रोल से सरकार चल रही है।
आर्थिक आधार पर आरक्षण को कोर्ट द्वारा रद्द करने पर प्रतिक्रिया दी। हरियाणा सरकार का चक्रव्यूह है। सरकार सी और डी ग्रुप में युवाओं को उलझा रही। कांग्रेस सांसद ने महिपाल सिंह ढांडा को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने सेना को पूरा समर्थन दिया। सरकार से विशेष सत्र बुलाने की मांग की। ट्रम्प और पहलगाम के बारे में लोगों को बताए और प्रधानमंत्री मोदी ट्रम्प के बयानों का खंडन करें। दीपेंद्र हुड्डा ने डेलिगेशन भेजने को लेकर प्रतिक्रिया दी। सभी दलों के नेता पाकिस्तान का सच दुनिया के सामने रखेंगे। जेजेपी ओर इनेलो को लेकर कहा कि दोनों दलों का जनाधार खत्म है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)