Edited By Manisha rana, Updated: 08 Sep, 2023 04:11 PM

हिसार जिले में जन्माष्टमी पर सुदामा का नाटक कर रहे कलाकार को अचानक हार्ट अटैक आ गया। जिससे वह नीचे गिर पड़ा। लोग तुरंत उन्हें अस्पताल ले गए लेकिन वहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। मृतक कलाकार का नाम रोहित था, जो सुदामा का नाटक करता था।
हिसार : हिसार जिले में जन्माष्टमी पर सुदामा का नाटक कर रहे कलाकार को अचानक हार्ट अटैक आ गया। जिससे वह नीचे गिर पड़ा। लोग तुरंत उन्हें अस्पताल ले गए लेकिन वहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। मृतक कलाकार का नाम रोहित था, जो सुदामा का नाटक करता था।
अचानक सीने में हुआ दर्द
बताया जा रहा है कि हिसार के शहर के पड़ाव चौक के पास वीरवार आधी रात को श्री सत्यनारायण मंदिर में जन्माष्टमी पर कार्यक्रम चल रहा था। यहां रोहित मंच पर सुदामा का अभिनय कर रहे थे। वह मंच पर नाच रहे थे। इसी दौरान अचानक सीने में दर्द हुआ।
परिवार का इकलौता बेटा था मृतक रोहित
मृतक रोहित परिवार का इकलौता बेटा था। उसके दो बेटे है। रोहित पिछले छह साल से रोल कर रहे थे। इसके अभिनय को देखकर लोगों को प्रेरणा मिलती थी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)