Edited By Manisha rana, Updated: 16 Sep, 2023 08:31 AM

रोहतक के ओमैक्स सिटी रेलवे लाइन के पास खेत में शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। जिसके बाद आईएमटी थाना पुलिस को सूचना दी गई । सूचना मिलते ही पुलिस व एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची।
रोहतक (दीपक भारद्वाज) : रोहतक के ओमैक्स सिटी रेलवे लाइन के पास खेत में शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। जिसके बाद आईएमटी थाना पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस व एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची। शव के टुकड़े दूर-दूर तक बिखरे हुए थे। जिससे देखकर लग रहा था कि कुत्तों ने शव को नोच रखा है। पुलिस को प्राथमिक दृष्टि से लगता हैं कि युवक की हत्या कर शव की पहचान मिटाने के लिए ऐसी जगह फेंका गया है।
सब इंस्पेक्टर सतीश कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि ओमेक्स सिटी रेलवे लाइन के पास एक शव पड़ा हुआ है। जिसके बाद वह सूचना पाकर मौके पर पहुंचे तो वहां पर पाया कि शव दो टुकडों में पड़ा हुआ था और शव को कुत्ते नोच रहे थे। पुलिस का कहना है कि शव पुरुष का लग रहा है जिसकी उम्र लगभग 25 से 30 साल लग रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए पीजीआई में भिजवा दिया गया है और आसपास के इलाकों व थानों में सूचना दे दी गई है ताकि शव की पहचान हो सके।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)