Edited By Saurabh Pal, Updated: 19 Sep, 2024 10:10 PM
सांघी-कटवाड़ा माइनर में एक अज्ञात शव पल्ली में बंधा हुआ मिला है। जिसके पैर भी बंधे हुए हैं। जिसकी हत्या की आशंका जताई जा रही है। अभी तक मृतक युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस मामले की जांच करने में जुटी हुई है
रोहतक(दीपक भारद्वाज): सांघी-कटवाड़ा माइनर में एक अज्ञात शव पल्ली में बंधा हुआ मिला है। जिसके पैर भी बंधे हुए हैं। जिसकी हत्या की आशंका जताई जा रही है। अभी तक मृतक युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस मामले की जांच करने में जुटी हुई है और एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया गया।
जांच में पाया गया है कि मृतक के सीधे हाथ पर मां व एस-के लिखा हुआ है। वहीं उल्टे हाथ पर ज्योति लिखा गया है। बताया जा रहा है कि शव कई दिन पुराना है, क्योंकि शव के हालात गले सड़े हुए हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए पीजीआई भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो पाएगा।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)