Edited By Ajay Kumar Sharma, Updated: 07 Jan, 2023 03:01 PM

हरियाणा को हिमाचल और उत्तराखंड से जोड़ने वाली यमुनानगर पोंटा हाईवे में जगह-जगह हुए कई टुटे-फुटे गड्ढे को भरने के लिए उपायुक्त ने निर्देश दिए।
यमुनानगर(सुरेंद्र मेहता): हरियाणा को हिमाचल और उत्तराखंड से जोड़ने वाली यमुनानगर पोंटा हाईवे में जगह-जगह हुए कई टुटे-फुटे गड्ढे को भरने के लिए उपायुक्त ने निर्देश दिए। जिसके बाद अधिकारियों ने 2 घंटे के अंदर ही वाहन चलाने लायक बना दिया।
बता दें कि लगातार सैकड़ों वाहन चलने की वजह से काफी गड्ढे हो गए थे। जिससे वाहनों के आवागमन में असुविधा हो रही थी। इन गड्ढे की वजह से कई हादसे भी हो चुके है। इस मामले के बारे में जब उपायुक्त को पता चला तो वह संबंधित विभाग के अधिकारियों के निर्देश दिए। जिसके बाद बिलासपुर के एसडीएम जसपाल सिंह गिल सहित अन्य अधिकारियों ने मोर्चा संभाला और देखते ही देखते कई गाड़ियां और वाहन इस सड़क पर पड़े गड्ढे को भरते नजर आए।
वहीं एसडीएम बिलासपुर ने बताया कि जैसे ही उनके पास उपायुक्त के निर्देश आए, उसके तुरंत बाद यह कार्य शुरू कर दिया गया। उन्होंने कहा कि लोगों को किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं होने दी जाएगी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)