Edited By Isha, Updated: 07 Feb, 2025 04:45 PM
![daughter who killed her mother by cutting her throat arrested](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_16_37_492044018bhiwani-ll.jpg)
गांव पैंतावास कलां के खेतों में दो दिन पहले कुल्हाड़ी से मां को काटने वाले आरोपी बेटी निक्कू को सदर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मां की हत्या करने के बाद वह तोशाम पहुंची थी जहां से पुलिस हत्थे चढ़ गई।
चरखी दादरी(पुनीत): गांव पैंतावास कलां के खेतों में दो दिन पहले कुल्हाड़ी से मां को काटने वाले आरोपी बेटी निक्कू को सदर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मां की हत्या करने के बाद वह तोशाम पहुंची थी जहां से पुलिस हत्थे चढ़ गई। पुलिस द्वारा आरोपी बेटी को एक दिन के रिमांड पर लिया तो हत्या के पूरे मामले का खुलासा हुआ। रिमांड के बाद पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
बता दें कि बुधवार देर शाम को गांव पैंतावास कलां में करीब 45 वर्षीय उषा देवी की उसकी बेटी निक्कू ने कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी थी। हत्या के बाद आरोपी बेटी फरार हो गई थी। इस मामले में सदर थाना पुलिस ने गांव पैंतावास कलां निवासी मृतका के पति सुनील कुमार की शिकायत पर उसकी बेटी निक्कू, छोटी बेटी नेहा, दामाद अजय सहित पांच के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया था। शिकायतकर्ता ने अपनी तलाकशुदा 22 वर्षीय बेटी निक्कू द्वारा कुल्हाड़ी से हत्या करने की बात कही थी और साजिश में छोटी बेटी नेहा सहित तीन अन्य लोगों के शामिल होने के आरोप लगाए थे।
पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए अपनी मां की हत्या करने वाली बेटी निक्कू को तोशाम से गिरफ्तार किया है। पूछताछ के दौरान खुलासा हुआ कि निक्कू को पति से तलाक मिलने के बाद उसका पति छोटी बहन नेहा को लेकर फरार हो गया था। जिसके बाद निक्कू अपने मायका रहने लगी और गुस्से में अपनी मां की हत्या कर दी।
सदर थाना एसएचओ ओमप्रकाश ने बताया कि अपनी मां की हत्या करने के बाद आरोपी निक्कू बस में बैठकर तोशाम पहुंच गई थी। जहां से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पहले सामने आया था कि वह अपने तलाकशुदा पति के पास गई है। लेकिन पुलिस ने तोशाम से गिरफ्तार किया और पूछताछ में हत्या की बात कबूल की है। मामले में अन्य आरोपियों को लेकर पुलिस द्वारा जांच की जा रही है।